Saturday, Sep 30, 2023
-->
8104-crore-will-be-spent-on-footpath-street-light-and-greenery-in-10-years

फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट और हरियाली पर 10 साल में खर्च होंगे 8104 करोड़

  • Updated on 2/21/2023

-इसके अलावा सड़क के मुख्य हिस्से को बेहतर बनाने और 10 वर्षों तक इसके रखरखाव का खर्च निकाला जा रहा, इस पर 6000 करोड़ खर्च होने का अनुमान

नई दिल्ली/ ताहिर सिद्दीकी। दिल्ली सरकार राजधानी की सड़कों को 1 अप्रैल से सुंदर और बेहतर बनाने के लिए 2 हिस्सों में बांटकर प्रस्ताव तैयार कर रही है। इसके तहत पहले हिस्से में मुख्य सड़क को ठीक करना और दूसरे हिस्से में फुटपाथ,स्ट्रीट लाइट व हरियाली को बेहतर करना शामिल है। लोक निर्माण विभाग ने फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज, साइनेज, बिजली के खंभे, रेलिंग, स्ट्रीट लाइटों, स्ट्रीट फर्नीचर और हरियाली पर 10 वर्षों में 8104 करोड़ रूपए खर्च होने का प्रस्ताव तैयार किया है। अब इसे कैबिनेट मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। जबकि मुख्य सड़क ( ब्लैक कारपेटिंग ) को बेहतर बनाने और 10 वर्षों तक इसके रखरखाव पर होने वाले खर्च का अभी विभाग विभाग आकलन कर रहा है, जिस पर करीब 6 हजार करोड़ रूपए खर्च हो सकता है। इस तरह सड़कों को खूबसूरत बनाने और इसे बनाए रखने पर 10 वर्षों में 14 हजार करोड़ रूपए से अधिक खर्च होने का अनुमान है।

लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के तीनों जोन को 6 पैकेज में बांटकर टेंडर किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की योजना 1400 किलोमीटर सड़कों को 250-250 किलोमीटर में बांटकर टेंडर जारी करने की है। रोजाना मैकेनिकल स्वीपिंग के साथ सड़कों, फुटपाथों व पेड-पौधों को हफ्ते में 3 दिन धोया जाएगा और डीप स्क्रबिंग कर कचरा साफ किया जाएगा। सरकार डीप स्क्रबिंग मशीनें, 150 टैंकर्स व स्प्रिंकलर के साथ 100 मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीनें हायर करेगी। सरकार एमसीडी के 250 वार्डों की छोटी-छोटी सड़कों और उसके किनारे के पेड़-पौधों को धोने के लिए भी 250 एंटी स्मॉग गन कम स्प्रिंकलर हायर करेगी। दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल सड़कों को धोने में किया जाएगा। 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.