Tuesday, Oct 03, 2023
-->
Aam Aadmi Party attacked LG, gave a list and said, take credit for the works

आम आदमी पार्टी ने एलजी पर बोला हमला, सूची देकर कहा, कामों को ले लें श्रेय

  • Updated on 4/10/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कामों का श्रेय लेने में जुटे एलजी विनय सक्सेना का काम आम आदमी पार्टी और आसान कर दिया है। 
          आप के मुख्य प्रवक्ता ने केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की लिस्ट देते हुए एलजी साब को निमंत्रित किया है कि वो उन प्रोजेक्ट स्थल पर जाएं और अपनी फोटो खिंचवाकर काम कराने का श्रेय लें। नरेला बस डिपो, शुरू होने जा रही 100 मोहल्ला बसों, 20 मोहल्ला क्लीनिक, आईपी यूनिवर्सिटी में नवनिर्मित ईस्ट कैंपस, कोंडली में 100 कमरों के बने स्कूल, डीटीयू के दो नए ब्लॉक, संजय और स्मृति वन लेक पर भी जाएं और फीटा काटकर अपना श्रेय लें। 
          उन्होंने कहा कि एलजी साब ने बिना वैज्ञानिक उद्देश्य जाने ही अफसरों पर दबाव डालकर सप्लीमेंट्री ड्रेन पर बने फ्लोटिंग वेटलैंड में पॉलिथीन सहित पौधे पानी में लगवा दिए। यह पौधों और पैसे की बर्बादी है। एलजी 30 जून तक यमुना साफ  करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन जब तक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पूरी क्षमता से काम नहीं करेंगे, तब तक यमुना साफ नहीं होगी। 
            एलजी के डिग्री तो पैसे खर्च की रसीदें हैं संबंधी बयान पर भी उन्होने जवाब दिया कि माना कि प्रधानमंत्री के पास डिग्री नहीं है तो कोई फर्क नहीं पड़ता। एलजी बताएं कि पैसे देकर डिग्री कहां मिलती है, किस सीएम या पीएम ने पैसे देकर डिग्री का जुगाड़ किया है, इसीलिए यूनिवर्सिटी डिग्री दिखाने से घबरा रही है। 
 

comments

.
.
.
.
.