Thursday, Mar 30, 2023
-->
aam-aadmi-party-dissolves-all-units-in-haryana-organization-will-be-formed-afresh

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सभी इकाई की भंग, संगठन को नए सिरे से किया जाएगा गठित

  • Updated on 1/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की अपनी इकाई को भंग कर दिया है। पार्टी प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा, जल्द ही मजबूत संगठन बनाएंगे और जिला परिषद, विधानसभा, लोकसभा के चुनाव आम आदमी पार्टी अपने दम पर लड़ेगी।  
        पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में नया और मजबूत संगठन अप्रैल तक तैयार करेगी। प्रदेश के सभी इकाइयों, जोन, जिला, लोकसभा और विधानसभा समेत सभी पदों को तुरंत प्रभाव से भंग करने के बाद अब आम आदमी पार्टी नए सिरे से पदाधिकारियों के नामों का ऐलान करेगी। 
       पार्टी नेताओं ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में से ग्राम और बूथ स्तर तक नए पदाधिकारियों को नियुक्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है और उससे पहले 29 जनवरी को जोनल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही 29 जनवरी को गुरूग्राम, रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं जबकि 30 जनवरी को हिसार और कुरूक्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.