Thursday, Nov 30, 2023
-->
AAP interacted with the public, magic shows, street meetings and campaigned at 155 places

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 155 जगह किया जनता से संवाद, मैजिक शो, नुक्कड़ सभाएं और प्रचार

  • Updated on 11/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने 155 जगह नुक्कड़ सभाओं का आयेाजन किया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुनिरका, आरकेपुरम, वसंत विहार, लाडो सराय, महरौली, वसंत कुंज, आया नगर, छतरपुर और सैदुल्लाजाब में जनसभाओं को संबोधित किया और कहा, अरविंद केजरीवाल को अपने काम गिनवाने की जरूरत नहीं, ज़ेपी नड्डा दिल्ली के किसी भी चौराहे पर जाएं, जनता केजरीवाल जी के काम गिनवाएगी। 
     उन्होने कहा, भाजपा के 15 साल के नाकारापन से परेशान जनता, अबकी एमसीडी में केजरीवाल की सरकार और अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद चुनेगी। एमसीडी में जनता के काम करवाने में भाजपा पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई है और लेंटर माफिया, उगाही के नए-नए तरीके अपनाकर बस जनता को लूटा है। जिस वार्ड में आप का पार्षद चुनाव वहां दोगुनी रफ्तार से काम हुए इसलिए इस बार पूरी दिल्ली दोगुनी रफ्तार करने के लिए 4 दिसम्बर को केजरीवाल की सरकार जनता चुनेगी।  
     प्रदेश संयोजक गोपाल राय, राज्यसभा सांसद राधव चड्ढा, आप नेता हरजोत बैंस, महाबल मिश्रा, विधायक आतिशी समेत कई आप प्रचारकों ने दिल्ली के कई क्षेत्रों में जनसंवाद किया। राघव चड्ढा ने इस दौरान कहा, हम काम करवाएंगे, साफ.सफाई करवाएंगे, सड़के गलियां बनवाएंगे, पार्कों को ठीक करवाएंगे, आवारा पशुओं से छुटकारा दिलवाएंगे। गलती से किसी वार्ड में भाजपा का पार्षद बन गया तो वह सिर्फ लड़ता रहेगा और जनता के काम रुकवाएगा। 
 

comments

.
.
.
.
.