Friday, Jun 02, 2023
-->
aap-mla-complaint-in-police-against-chief-secretary

AAP विधायक का आरोप- मुख्य सचिव ने जाति का नाम लेकर दी गाली

  • Updated on 2/20/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आप के दो विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार शाम को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने आप विधायकों ने उनसे बदसलूकी की है। वहीं, आप विधायकों ने मुख्य सचिव के खिलाफ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने और गाली देने का आरोप लगाकर  पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 


देवली से आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जरवाल ने संगम विहार थाने में इस बात की शिकायत की है। दलित परिवार को जब राशन ना मिलने से जुड़े मामले में जब सीफ सेकेट्ररी से प्रश्न पूछे गए तो उन्होंने कहा कि मुझसे सवाल पूछने की तुम्हारी कोई औकात नहीं है। इसके साथ ही विधायकों ने आरोप लगाया है कि मुख्य सचिव ने उन्हें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली भी दी हैऔर कहा है कि आरक्षण से विधायक बन गए  हो तुम्हे जवाब देना सही नहीं है। इस बात का सवाल में सिर्फ राज्यपाल को दूंगा और उन्हीं को इस बात की रिपोर्टिंग करुंगा। 

Navodayatimes

 घटना पर विरोध जताते हुए दिल्ली में IAS एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। IAS एसोसिएशन ने AAP विधायकों को गिरफ्तार करने को कहा है और मांग की है कि वे माफी मांगे।

असोसिएशन ने आप के विधायकों द्वारा की गई इस हरकत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, और कार्रवाई ना होने तक काम ना करने की भी धमकी दे डाली है। इस मांग लेकर असोसिएशन के कुछ मेंबर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने वाले है।

AAP विधायकों ने मुख्य सचिव से की मारपीट, तोड़ा चश्मा

वहीं, इस मामले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ऑफिस से भी सफाई आई है। दिल्ली सीएम की तरफ से इन सभी आरोपों को झूठा बताया गया है। लेकिन वहीं, यह कहा गया है कि अधिकारियों और विधायकों के बीच काफी तीखी बहस हुई थी। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि चीफ सेकेट्ररी ने AAP विधायक प्रकाश जरवाल और अजय दत्त के साथ बदसलूकी की है, लेकिन विधायकों की तरफ से कोई बदसलूकी ही नहीं की गई थी।

#PNBScam: PM मोदी की चुप्पी पर राहुल का हमला, 'देश का चौकीदार कहां है?'

इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इस मुद्दे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके गुंडे विधायकों ने चीफ सेकेट्ररी के साथ बदसलूकी की है। आप के द्वारा एक और शर्मनाक कारनामा किया गया है। इस पर दिल्ली सीएम को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.