Thursday, Jun 01, 2023
-->
aap-promises-to-raise-domestic-dogs-monkeys-and-cows-too

देसी कुत्तों को पालने की करेंगे अपील, बंदरों, गायों पर भी आम आदमी पार्टी के वादे 

  • Updated on 11/17/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि एमसीडी में आने के बाद वह बेसहारा पशुओं की समस्या का सार्थक समाधान देगी और कहा कि दिल्ली में गौ माता कूड़े के खत्तों से कूड़ा खाती नजर आती हैं। आप सरकार उन्हें आधुनिक गौशालाओं में रखेगी और अच्छा आहार दिया जाएगा। बंदरों की बड़ी शिकायत है उन्हें प्राकृतिक वातावरण में रखेगी। 
     बंदरों को खाने के लिए आहार देने का वादा करते हुए आप प्रवक्ता ने कहा कि बेसहारा कुत्तों की भी बड़ी समस्या है। बार.बार आग्रह करने के बावजूद बीजेपी एमसीडी ने कोई समाधान नहीं किया। आम आदमी पार्टी बेसहारा कुत्तों के लिए एनजीओ के साथ मिलकर रहने और खाने का इंतजाम करेगी। 
      देसी नस्ल के कुत्तों को भी घर, आहार और प्यार मिले इसके लिए लोगों से उन्हें गोद लेने के लिए प्रेरित करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव के लिए दिल्लीवालों को 10 गारंटीयां दींए जिसमें एक गारंटी दिल्ली में बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान करना है। आप नेता आधुनिक गौशाला बनाने से लेकर एक कुत्ते के बच्चे को गोद में लेकर बताना नहीं भूले कि सब कुछ जनता के सहयोग से ही होगा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.