Saturday, Sep 30, 2023
-->
aap trade wing said, mangoes field traders in mcd elections, not allow license fees to increase

आप ट्रेड विंग ने कहा, निगम चुनाव में व्यापारियों को उतारेगी आप, नहीं बढऩे देंगे लाइसेंस फीस

  • Updated on 11/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आप ट्रेड विंग के प्रदेश संयोजक बृजेश गोयल ने आज कहा कि एमसीडी में सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी दिल्ली के 20 लाख व्यापारियों की सारी परेशानियों को दूर करेगी। व्यापारी कभी खुलकर राजनीति में नहीं आते, लेकिन अब उन्होंने आम आदमी पार्टी और आप ट्रेडिंग से संपर्क किया है कि वह जुडऩा चाहते हैं। 
      उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी व्यापारियों को जोडऩे के साथ उन्हें एमसीडी चुनाव के लिए टिकट भी देगी। वहीं आप विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि किसी भी बाजार में रोड बनाने, लाइट लगाने, बेंच लगाने आदि काम बीजेपी एमसीडी द्वारा नहीं कराने पर सभी काम आप विधायक फंड से कराए गए। 
     आप विधायक ने कहा कि व्यापारियों को भरोसा देता हूं कि जैसे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में काम किया है वैसे ही एमसीडी में भी काम करेंगे। उन्होने कहा कि दिल्ली के 20 लाख व्यापारी हाउस टैक्स, ट्रेड लाइसेंस फीस, वेस्ट मैनेजमेंट शुल्क, साइनेट बोर्ड शुल्क, फैक्ट्री लाइसेंस फीस से जूझते हैं। भाजपा ने इसमें वृद्धि की है और हम किसी भी तरक की लाइसेंस की फीस बढऩे नहीं देंगे। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.