Friday, Mar 31, 2023
-->
AAP will protest against MCD by burning Ravana of garbage at hundreds of places

आम आदमी पार्टी सैंकड़ों जगह कूड़े का रावण जलाकर एमसीडी के खिलाफ  करेगी प्रदर्शन

  • Updated on 10/3/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी ने दिल्लीभर में कूड़े के रावण जलाकर भाजपा शासित एमसीडी के खिलाफ  प्रतीकात्मक प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन, मंगलवार, 4 अक्तूबर को दिल्ली के 3500 से ज्यादा जगहों पर कूड़ा जलाकर किया जाएगा। आप विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा शासित एमसीडी के कारण पिछले कई सालों से दिल्ली स्वच्छता सर्वेक्षण की लिस्ट में सबसे नीचे आ रही है। 
   उन्होने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में पहले तीन कूड़े के पहाड़ खड़े किए और अब 16 नए कूड़े के पहाड़ खड़े करने की तैयारी कर रही है। दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता से अपील है कि दशहरा के अवसर पर दिल्लीभर में कूड़े के रावण जलाकर भाजपा के खिलाफ प्रतीकात्मक प्रदर्शन करना है। एमसीडी चुनाव जल्दी हों जिसे भारी बहुमत से जीतकर आम आदमी पार्टी दिल्ली को साफ करने की जिम्मा उठाएगी। 
      दुर्गेश पाठक ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में कहा कि आप सबको पता है कि कई सालों से दिल्ली स्वच्छता सर्वेक्षण में फिसड्डी साबित हो रही है। कल नई सर्वेक्षण रिपोर्ट आई थी उसमें दिल्ली 45 शहरों में 37वें स्थान पर रही। इससे पहले भी लगभग 15 सालों से दिल्ली का यही हाल है। जबसे स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हुआ हैए सभी में दिल्ली नीचे ही रही है। दिल्ली में हर तरफ कूड़ा मिलेगा। किसी भी गली, चौराहे पर चले जाओ, आपको कूड़ा मिलेगा और दिल्ली की नालियां भी गंदी मिलेंगी। जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा शासित एमसीडी जिम्मेदार है। दशहरा का समय है तो यह बुराई का प्रतीक भी मनाया जाएगा ताकि एमसीडी को चेताया जा सके। 
 

comments

.
.
.
.
.