Tuesday, Jun 06, 2023
-->
ABVP appeals to UGC chairman demanding admission to all courses in Jamia

जामिया में सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की मांग को लेकर एबीवीपी ने यूजीसी चेयरमैन से लगाई गुहार

  • Updated on 3/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन से मुलाकात की। इस दौरान जामिया द्वारा सभी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश नहीं देने का मुद्दा उठाते हुए एबीवीपी प्रतिनिधि मंडल द्वारा यूजीसी चेयरमैन से पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश देने की मांग उठाई। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने जामिया द्वारा प्रदर्शन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी के विषय का संज्ञान लेने की भी मांग की।

चेयरमैन के सामने छात्रों को कारण बताओं नोटिस जारी करने का मुद्दा भी उठाया 
मालूम हो, जामिया प्रशासन केवल सीयूईटी द्वारा 20 पाठ्यक्रमों (15 स्नातक और 5  परास्नातक )  में प्रवेश दे रहा है । एबीवीपी की मांग है कि सभी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के माध्यम से ही प्रवेश हो । इस सम्बन्ध में एबीवीपी जामिया इकाई ने बीते 14 मार्च को प्रदर्शन किया था, जिसके बाद जामिया प्रशासन ने तीन छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एबीवीपी जामिआ इकाई  अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा,  सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश दूरदराज और पिछड़े तबके के सभी छात्रों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के समान अवसर प्रदान करेगा। ऐसा न करना उन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड करना है। सोमवार को इस सम्बन्ध में यूजीसी चेयरमैन से मिलकर उचित कार्रवाई करने के लिए हमने आग्रह किया है। एबीवीपी जामिया इकाई मंत्री नासिर खुर्शीद ने कहाकि हमने यूजीसी चेयरमैन से मिलकर सभी जानकारी दी और हम आशा करते हैं कि हजारों छात्रों के हित में यूजीसी शीघ्र कार्रवाई करेगी। 

comments

.
.
.
.
.