Thursday, Jun 01, 2023
-->
ABVP protest against not giving admission to all courses through CUET in Jamia

जामिया में सीयूईटी के माध्यम से सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं कराने के विरुद्ध एबीवीपी का प्रदर्शन

  • Updated on 3/14/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए लागू सीयूईटी में पूरी तरह शामिल हुए बिना जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा अलग से कराई जा रही प्रवेश परीक्षा के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)  ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विरुद्ध किया विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी में लगातार हो रही अनियमितता एवं अभी तक जारी नहीं किए गए पीएचडी के छात्रों का स्कोर कार्ड जल्द जारी करने की मांग को लेकर जामिया इकाई ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर अपना रोष व्यक्त किया । 

मालूम हो, जामिया प्रशासन ने कुछ विषयों में इस वर्ष से और बचे हुए विषयों में अगले वर्ष 2024 से सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लेने का निर्णय किया था। एबीवीपी सभी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश नहीं देने का विरोध कर रही है और शत प्रतिशत कोर्सेज में प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से ही करने की मांग कर रही है । एबीवीपी दिल्ली  प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि जामिया प्रशासन से मांग है की सीयूईटी को सभी पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश के लिए अनिवार्य करते हुए एवं विश्वविद्यालय की अन्य समस्याओं के प्रति शीघ्र कार्रवाई करते हुए संस्थान के व्यापक हित में जल्द जल्द उचित फैसला लेना सुनिश्चित करें। एबीवीपी जामिया इकाई मंत्री नासिर खुर्शीद ने कहाकि जामिया में देशभर से छात्र पढऩे आते है, ऐसे में  सीयूईटी की एकरुपता में क्रियान्वयन न होना छात्रों के विकास में बाधक एवं पक्षपात पूर्ण सिद्ध होगा। 

comments

.
.
.
.
.