Saturday, Sep 23, 2023
-->
abvp-s-demonstrate-in-hansraj-college-for-various-educational-demands

विभिन्न शैक्षणिक मांगो को लेकर हंसराज कॉलेज में एबीवीपी का प्रदर्शन 

  • Updated on 6/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को विभिन्न शैक्षणिक मांगो को लेकर हंसराज कॉलेज में  प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रशासन से अपनी मांगो पर जल्द से जल्द विचार करने का आग्रह भी किया। एबीवीपी का कहना है कि देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक हंसराज कॉलेज में स्पोट्र्स ग्राउंड कई दिनों से बंद है, छात्रों के लिए कॉमन रूम नहीं है , शौचालय की स्थिति जर्जर है, कॉलेज सोसायटीज नियमित रूप से काम नहीं कर रही हैं। कॉलेज  ऐसी विभिन्न शैक्षणिक और परिसर संबंधित समस्याओं से बहुत दिनों जुझ रहा है जिस पर कॉलेज प्रशासन भी लंबे समय से चुप्पी साधे रखा है। 

ऐसे में इन समस्याओं पर ध्यान देते हुए छात्रों के हित में विद्यार्थी परिषद ने भारी संख्या में छात्रों के साथ प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रिंसीपल से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा एवं जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने का आग्रह भी किया। प्रदर्शन के दौरान उपस्थित एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि, देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक हंसराज कॉलेज के छात्र आज अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं कहीं पर छात्रों के लिए शौचालय की दिक्कत है तो कहीं पर छात्रों स्पोर्टस ग्राउंड ही बंद है, इन सभी समास्याओं को ध्यान में रखते हुए आज हमने प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है हम आशा करते हैं कि कॉलेज प्रशासन हमारी मांगों पर विचार करेगा।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.