Friday, Sep 29, 2023
-->
action-plan-to-prevent-water-logging-during-monsoon

मानसून के दौरान जलभराव रोकने के लिए एक्शन प्लान

  • Updated on 5/10/2023

-पीडब्ल्यूडी मंत्री और शहरी विकास मंत्री ने जलजमाव से निपटने के लिए संयुक्त बैठक की

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मानसून के दौरान जलभराव रोकने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। मंगलवार को विभागों की तैयारियों की जांच के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री, शहरी विकास मंत्री और डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में संयुक्त समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पीडब्ल्यूडी, बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए व दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। विभागों व एजेंसियों को जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी मानसून से पूर्व होने वाली बारिश के तुरंत बाद की स्थिति का आकलन करने और जलभराव वाले इलाकों को चिन्हित करें। मानसून की तैयारियों को लेकर पीडब्ल्यूडी नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगा और विभाग का सेंट्रल कंट्रोल रूम गंभीर जलजमाव वाले स्थानों की 24 घंटे सीसीटीवी के जरिए निगरानी करेगा।

---------

आईओटी मॉनिटरिंग डिवाइस से सीवर पंपिंग स्टेशनों की निगरानी

शहरी विकास मंत्री ने डीजेबी अधिकारियों को मानसून से पहले जल बोर्ड के सभी सीवर लाइनों व नालों की डी-सिल्टिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सीवर पंपिंग स्टेशनों की निगरानी आईओटी मॉनिटरिंग डिवाइस के जरिए की जाएगी। इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में लगा सेंसर सुनिश्चित करेगा कि पपिंग स्टेशन में सीवर का गंदा पानी तय लेवल तक भरते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट चला जाए। जिससे सीवेज पंपिंग स्टेशन पर मौजूद ऑपरेटर की जिम्मेदारी और जवाबदेही दोनों तय की जा सके।

-------

क्या है एक्शन प्लान

-पीडब्ल्यूडी ने 128 पंप हाउस स्थापित किए, जिनमें 700 से अधिक पंप

-11 पंप हाउस पूरी तरह से ऑटोमेटिक

- मोबाइल पंप यूनिट भी तैनात होगी

-31 मई तक पहले फेज की डी-सिल्टिंग का काम पूरा हो जाएगा और मानसून के बाद दोबारा डी-सिल्टिंग का काम किया जाएगा

-सेंट्रल कंट्रोल रूम गंभीर जलजमाव वाले स्थानों की 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी करेगा

- 10 अन्य स्थानों पर भी कंट्रोल रूम

- हेल्पलाइन नंबर जारी होगा

-165 जलजमाव वाले क्षेत्र चिन्हित किए और इससे निपटने की तैयारी की जा रही

-सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नालों की सफाई के लिए 53 मशीनें तैनात

- जलजमाव वाले स्थानों पर स्थायी व मोबाइल पंप तैनात किए 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.