Thursday, Jun 01, 2023
-->
allegations-of-aap-fodder-money-has-not-been-given-for-three-years-cows-are-dying-of-hunger

आम आदमी पाटी का आरोप, तीन-तीन साल से नहीं दिया चारे का पैसा, भूखी मर रही हैं गायें 

  • Updated on 12/26/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली में गायों की भूख से दर्दनाक मृत्यु हो रही है क्योंकि एमसीडी ने चारे के लिए तीन-तीन साल से करोड़ों रुपए का हिस्सा नहीं दिया है। गौशालाओं में चारे के लिए 40 रुपए प्रति गाय जमा किया जाता है, जिसमें 20 रुपए दिल्ली सरकार और 20 रुपए एमसीडी देती है। दिल्ली सरकार से पैसा मिलने के बावजूद एमसीडी गायों का संरक्षण करने में फेल साबित हुई है। 
     आप नेता ने बताया कि नॉर्थ एमसीडी में चारे का करीब 32 करोड़ बकाया है, साउथ एमसीडी ने फरवरी 2021 से पैसा नहीं दिया है और ईस्ट एमसीडी ने पिछले 3 सालों से पैसा नहीं दिया है। दूध देने वाली गायों को नीलाम करके एमसीडी राज्य से बाहर भेजती है और फिर कुछ दिनों बाद उन्हें वापस दिल्ली ले आते हैं। उन्होने दो वीडियो साझा करते हुए कहा कि एमसीडी गायों का इलाज नहीं करती है और मृत्यु होने पर उन्हें गैरकानूनी गौशालाओं में चुपचाप दफन कर दिया जाता है। यह बेहद शर्म और दुख की बात है। 
      गायों की दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सोचिए ये हमारे लिए और समाज के लिए कितनी शर्म की बात है कि वह भारतीय जनता पार्टी जो गायों के नाम पर हत्या तक करने के लिए जानी जाती है, हत्या और खून खराबा करने के लिए जानी जाती है, उसके द्वारा चलाई जा रही दिल्ली नगर निगम गाय के चारे के लिए तीन-तीन सालों से पैसा रोककर बैठी हुई है और गायें भूखी मर रही हैं।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.