Tuesday, Jun 06, 2023
-->
amazon-delivery-boy-beaten-with-sticks-for-touching-bike

 बाइक टच होने पर अमेजन डिलीवरी बॉय को लाठी डंडों से पीटा

  • Updated on 3/23/2023

 
 
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। सुल्तानपुरी इलाके में बाइक टच होने पर सडक़ पर दपति और उनके एक अन्य रिश्तेदार ने अमेजन डिलीवरी बॉय को लाठी डंडों से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। पुलिस ने पीडि़त के बयान पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों सुलेन्द्रर उसकी पत्नी कविता और रिश्तेदार सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की बाइक और वारदात में इस्तेमाल डंडे भी जब्त कर लिये हैं। 


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुल्तानपुरी पुलिस को सुबह तीन बजकर 12 मिनट पर फिरनी रोड, मकान नंबर 491 के पास, पूत कलं इलाके में झगड़े के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने बताया कि साहिल नामक लडक़े को कुछ व्यक्ति पीट पीट रहे हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल साहिल मौके पर मिला। वह सडक़ पर पड़ा हुआ था। जिसके गर्दन, पीट आदी पर डंडों के आधा दर्जन से ज्यादा निशान थे।

पुलिस ने उसे तुरंत नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। साहिल ने बताया कि वह अमेजन डिलीवरी बॉय का काम करता है। वारदात के वक्त वह अपनी बाइक चला रहा था और जब वह फिरनी रोड, पूठ कलां के पास पहुंचा। उसी वक्त आरोपियों की बाइक उसकी बाइक से टच हो गई थी। जिसको लेकर उसने बाइक सही तरह से चलाने की नसीहत दी।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासूनी व हाथापाई हो गई। झगड़े के दौरान महिला समेत तीन आरोपियों ने उसकी लात घूसों और लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटा। जिससे उसको गंभीर चोट लगी। सुलेन्द्रर उसकी पत्नी कविता और रिश्तेदार सुमित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323/341/506/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.