Thursday, Jun 01, 2023
-->
anti-smog-guns-will-be-installed-on-56-multi-storey-buildings-to-deal-with-pollution

प्रदूषण से निपटने के लिए 56 बहुमंजिली इमारतों पर लगाई जाएंगी एंटी स्मॉग गन 

  • Updated on 3/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में प्रदूषण स्तर के मामले में राहत आई है। राज्य सरकार के पर्यावरण विभाग के मुताबिक वर्ष 2022-23 के दौरान शहर में पीएम-10 का वार्षिक औसत जहां 2014 के 324 पीपीएम से घटकर 2022 में 223 पर आ गया। जबकि पीएम-2.5 का स्तर 149 से कम होकर 103 हो गया। 
         इसके साथ ही 2022 सर्दियों में वायु गुणवत्ता के हिसाब से 180 अच्छे, संतोषजनक और सामान्य दिन दर्ज किए गए। जबकि 2016 में केवल 106 दिन रहे थे। इसके साथ ही पिछले पांच वर्ष की तुलना में गंभीर, अतिगंभीर दिनों की संख्या में समान रूप से कमी आयी है। 
         पर्यावरण विभाग के अनुसार दिल्ली में 26 स्थानों पर प्रदूषण निगरानी की जा रही है और धूल नियंत्रण के लिए सड़कों, खुले सड़कों पर 193 एंटी स्मॉग गन और 193 एंटी स्मॉग गन लगाए गए हैं। वहीं अब तक 56 ऐसे भवनों की पहचान की गई है जिन व्यवासायिक बहुमंजिली इमारतों के ऊपर भी एंटी स्मॉग गन लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 
          प्रदूषण नियंत्रण पर पूछे एक सवाल के जवाब में विधानसभा के सदन पटल पर यह जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। इसमें बताया है कि 500 वर्ग मीटर से ऊपर लगभग 987 निर्माण स्थलों ने धूल नियंत्रण उपायों के लिए वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। जबकि ग्रीन वॉर रूम और ग्रीन दिल्ली ऐप पर 27 सरकारी विभागों, एजेंसियों को एक प्लेटफार्म पर लाता है। ऐप पर करीबन 58 हजार से अधिक शिकायतें मिली जिसमें 90 प्रतिशत का समाधान कर दिया गया। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.