-पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक एंटीबॉडी पायी गई नई दिल्ली। दिल्ली में अब कोविड-19 को लेकर ज्यादा खतरा नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी में 97 फीसदी लोगों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी पायी गई है। करीब सभी जिलों में इसकी दर 95 प्रतिशत से अधिक पाई गई है। दिल्ली सरकार के छठे सीरो सर्वे में यह खुलासा हुआ है। साफ है कि दिल्ली के लोगों में कोरोना के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी बन गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने वीरवार को बताया कि दिल्ली के सभी 11 जिलों में कुल 97 प्रतिशत आबादी में सीरो पॉजिटिविटी दर पायी गई है। करीब 28 हजार सैम्पल लिए गए थे। सर्वे सभी 280 वार्डों में किया गया और प्रत्येक वार्ड से 100 नमूने एकत्र किए गए थे। इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक एंटीबॉडी पायी गई है। महिलाओं में 90.1 प्रतिशत और पुरुष में 88.2 फीसदी एंटीबॉडी पायी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों में सीरो पॉजिटिविटी दर 88 प्रतिशत थी, जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इसकी दर 97 से 98 प्रतिशत रही है। सर्वे के अनुसार जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उनमें सीरो पॉजिटिविटी दर 97 प्रतिशत है, जबकि जिन लोगों को टीका नहीं लगाया गया है, उनमें इसकी दर 90 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई में दिल्ली के कोविड महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद यह पहला सर्वेक्षण था। अप्रैल और मई में दिल्ली ने महामारी की दूसरी लहर का सामना किया था, जिसमें अस्पतालों में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की कमी के कारण कई लोगों की जान चली गई थी। महामारी फैलने के बाद से दिल्ली में इस साल 20 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 28,395 मामले सामने आए थे। 22 अप्रैल को संक्रमण दर सबसे अधिक 36.2 फीसदी थी। तीन मई को सबसे ज्यादा 448 मौतें हुईं थीं। बता दें कि पहला सीरो सर्वे जून 2020 में हुआ था, जिसमें 22.86 प्रतिशत संक्रमण दर पायी गयी थी। दूसरा अगस्त 2020 में हुआ था, जिसमें 29.1 फीसदी संक्रमण दर पायी गयी थी। तीसरा सितंबर 2020 में हुआ था,जिसमें 25.1 फीसदी,चौथा अक्तूबर 2020 में जिसमें 25.5 प्रतिशत और पांचवां जनवरी 2021 में हुआ था, जिसमें 56.13 फीसदी संक्रमण दर पायी गयी थी। इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक एंटीबॉडी पायी गई है। पिछले सभी सीरो सर्वे की तुलना में इस सिरो सर्वे में सबसे अधिक संक्रमण दर पायी गयी है। उन्होने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कोरोना विरोधी एंटीबॉडीज मिलने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि अब दिल्ली के लोग कोरोना से सुरक्षित हो चुके हैं। इसलिए सभी लोग कोरोना संबंधी सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें। ----- किस जिले में कितने प्रतिशत लोगों में मिली कोरोना संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी मध्य जिला-99.5% पूर्वी जिला-99.8% नई दिल्ली-95.7% शाहदरा-94.3% उत्तरी जिला-95.1% उत्तरी-पूर्वी जिला-99.7% उत्तरी-पश्चिमी जिला-98.5% दक्षिणी जिला-99.0% दक्षिणी-पूर्वी जिला-95.9% दक्षिणी-पश्चिमी जिला-93.3% पश्चिमी जिला-95.2%
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी