Thursday, Mar 30, 2023
-->
arvind-kejriwal-government-has-failed-to-fulfill-every-guarantee-ramesh-bidhuri

अरविंद केजरीवाल सरकार अपनी हर गारंटी पूरा करने में रही नाकाम: रमेश बिधूड़ी 

  • Updated on 11/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हो या फिर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले गारंटी देते थे और अब गारंटी देने से भी भाग रहे हैं। उनकी विश्वसनीयता अब सबके बीच उजागर हो चुकी है। यह आरोप लगाते हुए भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने आज आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। 
        उन्होने कहा कि भाजपा हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले और उसे मुख्यधारा से जोड़ा जाए यह प्रयास करती है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जहां झुग्गी वहां मकान के तहत इस बात को भी साबित करके दिखाया है। 
      उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सभी पार्टियां लॉलीपॉप देती है, लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार गरीबों की समर्पित सरकार है। केंद्र की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल की रणनीति है कि वह झूठी, बेबुनियादी बातें करके जनता को बहकाते रहे हैं जमीन पर उनके काम फेल साबित हुए हैं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.