Friday, Mar 31, 2023
-->
Arvind Kejriwal returns from Vipassana meditation, mourns the death of Prime Minister''s mother

विपासना ध्यान से लौटे अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री की माताजी के निधन पर जताया शोक

  • Updated on 1/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा, ''आज सात दिन की विपासना ध्यान साधना से बाहर निकला तो प्रधानमंत्री जी की पूज्य माताजी के निधन के सम्बंध में सूचना मिली। सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।ÓÓ
    उन्होने ट्वीटर पर कहा कि सात दिन के विपासना ध्यान के बाद आज बाहर निकला हूं, ध्यान ने मुझे हमेशा आत्मिक बल और मानसिक शांति प्रदान की है, इस बार भी अधिक ऊर्जा के साथ देश की सेवा का  संकल्प लेकर लौट रहा हूं। 
     बता दें उन्होने 24 दिसम्बर को ट्वीट कर कहा था कि आज विपासना साधना के लिये जा रहा हूँ। साल में एक बार जाने की कोशिश करता हूँ। 1 जनवरी को लौटूँगा कई सौ साल पहले भगवान बुद्ध ने ये विद्या सिखाई थी। क्या आपने विपासना की है, अगर नहीं, तो एक बार जरूर कीजिए। मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक बहुत लाभ होता है। सबका मंगल हो! 

comments

.
.
.
.
.