Saturday, Dec 02, 2023
-->
arvind-kejriwal-said-on-kailash-vijayvargiya-s-statement-do-not-insult-the-youth-army-personnel

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर बोले अरविंद केजरीवाल, युवाओं, सेना के जवानों का अपमान मत करो

  • Updated on 6/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अग्रिपथ योजना को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जहां हमलावर तेवर जताए वहीं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज तीखा वार किया और कहा, देश के युवाओं और सेना के जवानों का इतना अपमान मत करो। हमारे देश के युवा दिन-रात मेहनत करके फिजिकल पास करते हैं, टेस्ट पास करते हैं, क्योंकि वो फौज में जाकर पूरा जीवन देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए नहीं कि वो बीजेपी के दफ्तर के बाहर गार्ड लगना चाहते हैं।
    वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय का बयान भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है कि इनका बेटा अमेरिका में पढ़कर डॉक्टर और इंजीनियर बनेगा, अग्निवीर चार साल देश की सेवा करने के बाद बीजेपी के दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करेगा। जबकि कई संगठनों से आम आदमी पार्टी के नेता सोमवार को जंतर मंतर पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।  
     आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक व दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने भी ट्वीट कर कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा की असली मंशा उजागार। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय में बनाएंगे चौकीदार। उन्होने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में 20 जून सुबह 11 बजे, जंतर मंतर, दिल्ली में होगा संयुक्त आंदोलन। संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति की सभी संगठनों से जंतर मंतर पहुंचने की अपील।  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.