Thursday, Sep 28, 2023
-->
Astronomy, applied science, art, sports, life skills, children will have fun in summer camp: Atishi

एस्ट्रोनोमी, एप्लाइड साइंस, आर्ट, स्पोर्ट्स, लाइफ  स्किल्स की पढ़ाई के साथ समर कैंप में होगी बच्चों

  • Updated on 5/22/2023

 
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केजरीवाल सरकार द्वारा इन्द्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (आईआईआईटी) में दिल्ली सरकार के स्कूली बच्चों के लिए स्पेशल समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह स्पेशल समर कैंप 23 मई से 18 जून तक चार हफ्ते के लिए आयोजित किया जायेगा। उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका आज शुभारंभ किया। 
      इस स्पेशल समर कैंप में कालकाजी, हरकेश नगर, तुगलकाबाद सहित आसपास से दिल्ली सरकार के स्कूलों के लगभग 250 बच्चे भाग ले रहे हैं। आतिशी ने स्पेशल समर कैंप का उद्घाटन के बाद कैंप में शामिल हो रहे बच्चों के साथ चर्चा की। उन्होने कहा, शिक्षा को लेकर मनीष सिसोदिया के विज़न का परिणाम ये स्पेशल समर कैंप बच्चों को रोजमर्रा की जिन्दगी में आने वाले चैलेंज से लड़ना सिखाएगा। 
     उन्होने बताया कि स्पेशल समर कैंप में बच्चों को एस्ट्रोनोमी, एप्लाइड साइंस, आर्ट, स्पोर्ट्स, लाइफ  स्किल्स आदि के फील्ड में पढ़ाई के साथ-साथ  मस्ती का भी मौका मिलेगा। स्पेशल समर कैंप बच्चों को क्लासरूम और किताबों के बाहर जाकर अपने अनुभव के माध्यम से कॉन्सेप्ट्स को सीखने में मददगार साबित होगा। आतिशी ने बताया कि यह कैंप 23 मई से 18 जून तक चलेगा। कैंप का उद्देश्य है कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों का इस्तेमाल कुछ नया सीखने और खुद को बेहतर बनाने के लिए करें।  

comments

.
.
.
.
.