नई दिल्ली/ब्यूरो। आटो चालक इन दिनों मीटर के फेर में उलझ गए हैं। यूपी में परमिट लेने के लिए यूपी का ही मीटर लगाने का दवाब है जबकि अधिकांश ऑटो में दिल्ली का मीटर लगा हुआ है। नोएडा से परिमट लेने आने वाले ऑटो चालकों को परिवहन विभाग ने यूपी का मीटर लगाने के बाद ही परिमट देने की बात कह रहा है। परिवहन विभाग के इस आदेश के खिलाफ ऑटो चालकों ने मोर्चा खोल दिया है। इसके तहत एक व दो जुलाई को शहर में चक्का जाम कर सकते हैं।
नोएडा: Amity के छात्र की सड़क हादसे में मौत
ऑटो चालकों ने परिवहन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि एआरटीओ की मनमानी के चलते आधा अधूरा एनसीआर ऑटो परमिट जारी किया जा रहा है। ऑटो चालकों को परेशान करने के लिए यूपी के इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने की बाध्यता को जबरन लागू कर दिया गया है। ज्यादातर ऑटो चालकों के पास दिल्ली के मीटर लगे हुए है। फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी करने पर अनावश्यक रोक लगा दी गई है। जबकि यूपी के इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने की व्यवस्था ही जिले में मौजूद नहीं है।
दिल्ली और यूपी मीटर के रेट में है परिवर्तन
दिल्ली में दो हजार रुपये का ऑटो का मीटर मिलता है। जबकि यूपी में आठ हजार रुपये का ऑटो का मीटर मिलता है। ऑटो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रवि ठाकुर का कहना है कि नोएडा में ज्यादातर ऑटो एनसीआर के है। जिसके चलते ऑटो चालकों ने दिल्ली के मीटर खरीदे हुए है। ऐसे में अब यूपी के मीटर दोबारा खरीदकर लगाना परिवहन विभाग की ज्यादती है।
दिल्ली के लिए 200 मीटर का फिटनेस पास
ऑटो एसोसिएशन ने परिवहन विभाग पर आरोप लगाया है कि अब तक परिवहन विभाग दिल्ली के 200 मीटरों का फिटनेस पास पर चुका है। ऐसे में अब परिवहन विभाग यूपी के मीटर लगाने पर ही फिटनेस पास कर रहा है। अगर परिवहन विभाग को यूपी के मीटर से फिटनेस देना था तो फिर दिल्ली के 200 मीटरों का फिटनेस आखिर क्यों पास किया।
प्रशासन ने यूनिटेक बिल्डर की साइट पर कराई मुनादी
एक और दो जुलाई को हो सकती है हड़ताल
ऑटो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रवि ठाकुर का कहना है कि परिवहन विभाग की इस तरह से मनमानी को लेकर दिल्ली और यूपी मीटरों को लेकर एक और दो जुलाई को हड़ताल हो सकती है। अभी फिलहाल इसकी रूपरेखा तय करनी बाकी है। जैसे ही इसकी रूपरेखा तैयार हो जाएगी तो सभी ऑटो चालकों को जानकारी दे दी जाएगी।
फिटनेस के लिए यूपी का बाट माप चाहिए सहायकसंभागीय परिवहन अधिकारी रचना यदुवंशी ने बताया कि मीटर का काम बाट-माप विभाग का है। अब बाट माप विभाग के पास ऑटो चालकों को लेकर क्या परेशानी हो रही है। इसकी जानकारी नहीं है। ऑटो चालकों को परिवहन विभाग के पास बाट माप की जानकारी देनी है। इसको लेकर परिवहन विभाग ने बाट माप को एक पत्र लिखा है। जिसमें ऑटो चालकों को हो रही परेशानी को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही गई है।
चालाकों की परेशानी
5 साल से दिल्ली का मीटर लगाकर ऑटो चला रहे हैं। दिल्ली और यूपी के मीटर में आखिर फर्क क्या है। बिना फिटनेस के रोड पर ऑटो नहीं चलाया जा सकता है, जबकि कागजी कार्रवाई पूरी है। केवल यूपी का ऑटो मीटर ना होने के चलते फिटनेस नहीं मिल पा रही है। -रामकिशन, ऑटो चालक
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
गोगामेड़ी हत्या में दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में होटल से शूटरों...
बेटे ने रची की खुद के अपहरण की साजिश, फिरौती के लिए भेजा पिता को QR...
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...
राजस्थान में CM की रेस बाहर हो गए बालकनाथ? किया ये इशारा