Wednesday, Mar 29, 2023
-->
back-to-back-u-turn-on-outer-ring-road-will-get-rid-of-jam

आउटर रिंग रोड पर बैक टू बैक यू-टर्न से मिलेगी जाम से निजात

  • Updated on 6/17/2022

--मजनू का टीला और चंदगी राम अखाड़ा ट्रैफिक जंक्शन के पास दो किलोमीटर की दूरी को जाम मुक्त करने के लिए टेंडर जारी
नई दिल्ली/ ताहिर सिद्दीकी।  मध्य और उत्तरी दिल्ली के बीच बाहरी रिंग रोड से यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही मजनू का टीला और चंदगी राम अखाड़ा ट्रैफिक जंक्शन के पास जाम से छुटकारा मिल सकेगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इस दो किलोमीटर की दूरी को जाम से मुक्त करने की योजना तैयार की है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए टेंडर जारी किया है। मजनू का टीला और चंदगी राम अखाड़ा पर बैक टू बैक यू-टर्न बनाकर जाम से राहत दी जाएगी। इसी के साथ सिग्नेचर ब्रिज के पास मजनू का टीला और चंदगी राम अखाड़ा तिराहे के बीच सडक़ को चौड़ा किया जाएगा। चंदगी राम तिराहे को मेटकाफ  हाउस क्रॉसिंग भी कहा जाता है। बाहरी रिंग रोड पर इस सडक़ खंड के साथ फुटपाथ भी ठीक किया जाएगा, ताकि पैदल यात्री और साइकिल सवार भारी यातायात में न फंस पाएं। इस महीने टेंडर आवंटित होने के बाद 4 महीने में काम पूरा करना होगा। इसकी अनुमानित लागत 3,00,87,010 रूपए है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आउटर रिंग रोड पर मजनू का टीला और चंदगी राम अखाड़े के पास ट्रैफिक जंक्शन पर रोजाना सुबह और शाम व्यस्त समय के दौरान वाहनों की लंबी कतार देखी जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि पहले यातायात जाम की समस्या दूर करने के लिए मेटकाफ  हाउस क्रॉसिंग पर एक फ्लाईओवर बनाने की योजना थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है और इस मार्ग पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए बैक टू बैक यू-टर्न का निर्माण किया जाएगा। सभी निर्माण गतिविधियों को पर्यावरणीय मानदंडों का पालन करते हुए किया जाएगा, ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो।
------
क्या है योजना
-मजनू का टीला लालबत्ती को बंद कर दिया जाएगा
-मुकरबा चौक और सिग्नेचर ब्रिज की ओर से आने वाले यातायात को चंदगीराम अखाड़े की ओर सीधे जाने दिया जाएगा
-जबकि मॉल रोड की बाबा साहिब सिंह रोड पर जाने वाले यातायात के लिए लालबत्ती से 200 मीटर आगे यू-टर्न बनाया जाएगा
-बाबा साहिब सिंह रोड से चंदगीराम अखाड़े की ओर जाने वाले यातायात को वजीराबाद फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न दिया जाएगा
-इस दूरी को तय करने में 3 से 5 मिनट का समय लगेगा और मगर जाम में नहीं फंसना पड़ेगा
-रिंग रोड पर चंदगीराम अखाड़ा के सामने लालबत्ती है
-इस लालबत्ती पर दाहिने मुडक़र दिल्ली विधानसभा, मुख्यमंत्री आवास व उपरा'यपाल आवास के लिए जाते
-यहां पर भी सुबह व शाम को अक्सर लग जाता है जाम
-मुख्यमंत्री आवास की ओर से आकर महाराणा प्रताप बस अड्डा की ओर जाने के लिए यही लालबत्ती पार कर जाना होता
-मजनू का टीला से आकर महाराणा प्रताप बस अड्डा जाने के लिए लोग सीधे निकल जाएंगे
-मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने के लिए लालबत्ती से 100 मीटर आगे यू-टर्न बनाया जाएगा
-इसी तरह मुख्यमंत्री आवास की ओर से महाराणा प्रताप बस अड्डा आने के लिए लालबत्ती से मजनू का टीला की ओर 100 मीटर आगे जाकर यू-टर्न बनाया जाएगा
-इससे लोग वापस आकर बगैर जाम में फंसे निकल जाएंगे
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.