Saturday, Mar 25, 2023
-->
ban on running of bs-3 petrol and diesel bs-4 vehicles in delhi

दिल्ली में पेट्रोल की बीएस-3 और डीजल की बीएस-4 गाड़ियों को चलाने पर रोक

  • Updated on 1/10/2023

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहनों के परिचालन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों-शांत हवा और कम तापमान के चलते गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। प्रदूषण के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से जुड़े इलाकों को अधिक सख्ती के साथ प्रदूषण रोधी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है।

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू होगा, क्योंकि वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। हम पर्यावरण विभाग के साथ स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल वीरवार तक प्रतिबंध रहने की संभावना है। अगर हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है, तो 12 जनवरी से पहले भी प्रतिबंध हटाया जा सकता है। इससे 5 लाख से अधिक कार चालक प्रभावित होंगे। नियम तोड़ने पर 20 हजार का चालान कटेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.