नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी दिल्ली की हरदयाल लाइब्रेरी में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार कर रही है। लाइब्रेरी की सेके्रट्री पूनम पाराशर ने सभी नियमों के विरुद्ध पति को लाइब्रेरी का सदस्य बनाया और बेटे को लगभग 40 हजार की नौकरी दी। पूनम पाराशर भाजपा की पूर्व पार्षद हैं और पति अनिल झा किराड़ी के पूर्व विधायक हैं। दूसरी ओर लाइब्रेरी के कर्मचारियों को पिछले 18 महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है। एमसीडी यहां भी फंड नहीं होने का कारण दे रही है। इसके बावजूद पूनम पाराशर ने 10 नई भर्तियां कराईं और तीन महीने के भीतर ही उन्हें पक्का भी कर दिया। स्पष्ट है कि पूरे मामले में गड़बड़ी है। उन्होंने कहा कि कल एलजी को सबूतों के साथ पत्र सौंपकर पूरे मामले की जानकारी दूंगा। आम आदमी पार्टी ने एलजी से मामले की जांच के बाद सेक्रेटरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। और केंद्र सरकार से सभी कर्मचारियों की लंबित तनख्वाह तुरंत जारी करने की भी मांग की है। मेरा बेटा नहीं कर रहा नौकरी, लाइब्रेरी में पढऩा अपराध तो नहीं: अनिल झा इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक अनिल झा कहते हैं, पूनम पराशर ने कार्य संस्कृति बदली है, निष्पक्ष चुनाव करवाए हैं। दरअसल सीएसआर फंड जुटाने के लिए पांच लोग काम कर रहे थे उसमें एक प्रशिक्षु, मेरा बेटा था और इन्होने चार करोड़ रुपए जुटाए। अब यहां काम नहीं कर रहा है। जबकि एक आप नेता ने कई लोगों की भर्ती जरूर करवाई हैं। कांग्रेस की एक नेता ने अपने भतीजे को नौकरी लगाई उस पर सवाल नहीं खड़े किए जा रहे। आम आदमी पार्टी निकम्मे कर्मचारियों को बचाना चाहती है। चुनौती दे रहा हूं कि मयूर विहार, जनकपुरी की लाइब्रेरी बदल गई। 13 सितम्बर, 2021 को पूनम ने ज्वाइन किया है जबकि वेतन का मामला पुराना है। मैं लाइब्रेरी का सदस्य हूं और मुझ नहीं लगता कि पढऩा अपराध है।
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...