Tuesday, Oct 03, 2023
-->
bjp-leaders-expressed-gratitude-for-giving-flats-to-slum-dwellers

झुग्गीवासियों को फ्लैट्स देने के लिए भाजपा नेताओं ने जताया आभार

  • Updated on 11/3/2022

-प्रदूषण से मुक्ति के लिए केंद्र सरकार कर रही है काम: बिधूड़ी 
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। झुग्गीवासियों के फ्लैट्स की चाबी सौंपने के लिए भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर आभार जताया। भाजपा नेताओं ने दिल्ली में 10 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट देने के लिए भी केंद्रीय मंत्री का आभार जताया । 
       प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, महामंत्री हर्ष मलहोत्रा और प्रवक्ता सतीश गर्ग शामिल थे। इन नेताओं ने कहा कि 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं में द्वारका में 25 हजार की क्षमता वाला कनवेंशन सेंटर, 12 डायवर्सिटी पार्क, पांच फ्लाई ओवर और सड़कें जिनमें महिपालपुर का अंडरपास और बाईपास भी शामिल है, प्रगति मैदान की टनल, यमुना के किनारों का सौंदर्यीकरण और दुनिया का सबसे बड़ा इको पार्क प्रमुख हैं। 
       हरदीप पुरी से भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली के झुग्गीवालों की किस्मत बदल गई है और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ही यह कार्य कर सकती है। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार तन्मयता से काम कर रही है और सारी परियोजनाएं उसका उदाहरण हैं लेकिन दिल्ली सरकार की निष्क्रियता के कारण राजधानी के लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.