Thursday, Nov 30, 2023
-->
BJP taking revenge on Arvind Kejriwal for supporting wrestlers, questioning them: Raghav Chadha

पहलवानों का साथ देने, सवाल करने का अरविंद केजरीवाल से बदला ले रही है भाजपा: राघव चड्ढा

  • Updated on 5/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी ने गुजरात के प्रदेश संयोजक ईसुदान गढ़वी पर एफआईआर दर्ज होने पर भाजपा पर पलटवार किया। आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को राजनीति रूप से खत्म करना चाहती है। इसलिए आप के नेताओं पर रोज नए एफआईआर दर्ज करा रही है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
    उन्होने इशारों में ब्रजभूषण सिंह का नाम लिए बिना कहा, ईसुदान गढ़वी ने एक राजनीतिक ट्वीट किया था, जिसके आधार पर उन पर एफआईआर हुई है। वहीं, इनके नेताओं पर यौन उत्पीडऩ समेत गंभीर आरोप लग रहे हैं। इसके बावजूद एफआईआर नहीं होती है और सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। भाजपा ने देश में दो तरह के कानून लागू किए हैं। एक कानून के तहत भाजपा विपक्षी नेताओं पर एफआईआर कराती है, जबकि दूसरे के तहत बड़ा जुर्म करने वाले अपने नेताओं को बचाती है। 
       राघव चड्ढा बोले, आम आदमी पार्टी जानना चाहती है कि भाजपा किस बात का बदला ले रही है, क्या अरविंद केजरीवाल को जंतर मंतर पर धरनारत पहलवानों का साथ देने और पुलवामा हमले पर सत्यपाल मलिक के बयान पर चंद सवाल पूछने या फिर दिल्ली में गरीबों को शानदार मुफ्त इलाज देने और विश्वस्तरीय स्कूल बनाने का बदला लिया जा रहा है। 
        आप सांसद ने कहा, भाजपा चुनावी मैदान में आकर राजनीतिक करे, ईडी, सीबीआई और पुलिस का सहारा तो कायर लोग लेते हैं। भाजपा को सलाह है कि जनता सत्ता वापस भी ले सकती है और केंद्र में गैर भाजपा की सरकार आ गई तो वो भी इसी तरह न करे। उन्होने निशाना साधा कि भाजपा सोशल मीडिया पर फेक न्यूज व झूठी अफवाहें फैलाती है और विपक्षी नेताओं के साथ जजों के खिलाफ गलत बयानबाजी कर उनकी छवि खराब की है। जब-जब भाजपा डरती है, तब-तब पुलिस को आगे करती है, भाजपा उनको डराए, जो लोग डरते हैं। 
 

comments

.
.
.
.
.