Friday, Sep 29, 2023
-->
BJP will bring noconfidence motion against Delhi government

दिल्ली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी भाजपा, बजट सत्र दस और बढ़ाने की मांग

  • Updated on 3/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया कि है कि वह राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। इसके साथ ही भाजपा ने बजट सत्र को 10 दिन बढ़ाने और दस विषयों पर चर्चा का नोटिस भी दिया है।
       भाजपा विधायक दल की बैठक आज नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में हुई जिसमें पार्टी के मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, जितेंद्र महाजन, अनिल वाजपेयी, अभय वर्मा और अजय महावर सहित सभी विधायकों ने हिस्सा लिया। विधायक दल की बैठक में कहा गया कि केजरीवाल सरकार के दो मंत्री जेल चले गए हैं और सरकार पर अनेक घोटालों के आरोप हैं जिसमें शराब घोटाला, हवाला,जासूसी, क्लास रूम,  दिल्ली जल बोर्ड, विज्ञापन, बिजली सब्सिडी, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, डीटीसी, अस्थाई अस्पताल घोटाला शामिल हैं। 
      उन्होने कहा, हन हालात में इस सरकार को काम करने का कोई नैतिक या संवैधानिक अधिकार नहीं है। इसलिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधानसभा का बजट अधिवेशन सिर्फ  पांच दिन के लिए ही बुलाया गया है जिनमें से केवल दो दिन ही प्रश्नकाल का प्रावधान रखा गया है। यह विधायकों के अधिकारों का हनन है। उन्होंने याद दिलाया कि पहली विधानसभा का 1994 में जो पहला बजट अधिवेशन हुआ था वह एक महीना 4 दिन तक चला था और उसमें 19 सिटिंग हुई थीं। इसलिए बजट सत्र को 10 दिन और बढ़ाया जाए। 
 

comments

.
.
.
.
.