Thursday, Mar 30, 2023
-->
BJP will not contest for the post of mayor: Ramveer Singh Bidhuri

भाजपा नहीं लड़ेगी मेयर पद का चुनाव: रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 12/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर पद पर भाजपा चुनाव नहीं लड़ेगी। इसकी पुष्टि करते हुए पार्टी के नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल किया है, इसलिए उनका मेयर, डिप्टी मेयर बनेगा। 
   रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के वादे याद दिलाते हुए कहा, जो वादे आम आदमी पार्टी ने किए हैं वह पूरे करें। जहां तक चुनाव की बात है तो वह बहुमत रखते हैं इसलिए वह अपना उम्मीदवार घोषित करें, चुनाव लड़ें हमारा इस बाबत पक्ष स्पष्ट है। 

बता दें कि नगर निगम के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और 27 दिसम्बर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी इस चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी इसके लिए नामों के चयन के लिए चार विधायकों की कमेटी बनाई गई हैं और जल्द ही नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। 
 

comments

.
.
.
.
.