Thursday, Jun 01, 2023
-->
BJP will regularize street vendors, weekly marketers: Gaurav Bhatia

रेहड़ी पटरी, सप्ताहिक बाजार वालों को नियमित करेगी भाजपा: गौरव भाटिया

  • Updated on 12/2/2022

नई दिल्नी/टीम डिजिटल। भाजपा ने ऐलान किया है कि वह दिल्ली के 2700 से अधिक सप्ताहिक बजारों के आठ लाख रेहड़ी पटरी वालों को रेगुलराइज करने जा रही है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत इन सभी रेहड़ी पटरी वालों को 10 हजार रुपये दिए गए थे जिससे ये अपना छोटा व्यापार कर सके और  ये पैसे बिना किसी गारंटी के दिए गए थे। 
       भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि 2700 साप्ताहिक बाजार, 20 साल से पुराने हैं, उसमें 80 फीसदी की पर्ची नहीं कटती तो उनकी पर्चियां भी कटेंगी ताकि वह नियमित दर्जे पर आ जाए। दिल्ली के हर जोन में 11 रात्रि बाजार और एक-एक महिला बाजार की व्यवस्था करेंगे जिससे नए रोजगार के विकल्प खुलेंगे, नया आएगा वहां सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएंगे। 
       उन्होने कहा, सप्ताहिक बाजारों की एमसीडी पर्ची काट रही है उन्हें नियमित किया जाएगा। सर्वे करवाकर इनको ऑनलाइन रजिस्टर्ड किया जाएगा और सभी 2700 साप्ताहिक बाजार के रेहड़ी पटरी वाले नियमित होंगे। जिन रेहड़ी पटरी को इतने सालों से 6 बाई 4 साइज दे रखा है उस साइज को बढ़ाकर हम 7 बाई 5  करेंगे। जिससे किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, केजरीवाल द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को 20 हजार रुपये दिए जाने के वादे में अगर एक को भी लाभ पहुंचा हो तो मैं नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दें दूंगा। 
 

comments

.
.
.
.
.