Friday, Sep 29, 2023
-->
bjps allegation, cm distributed checks of 33 lakhs, violation of code of conduct, action taken

BJP का आरोप, CM ने बांटे 33 लाख के चेक, आचार संहिता का उल्लंघन, DM पर हो एक्शन

  • Updated on 12/3/2022

नई दिल्नी/टीम डिजिटल। दिल्ली भाजपा नगर निगम चुनाव समिति के संयोजक  आशीष सूद ने कंस्टट्ीयूशन क्लब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कानून को ताक पर रखकर 33 लाख रुपए की राशि वितरित करने को आपराधिक बताते हुए कड़ी निंदा की साथ ही चुनाव आयोग से कानून के अंतर्गत कार्रवाई की मंाग रखी। 
         आशीष सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विदेशी एनजीओ से आए हुए पैसे से बिना किसी अनुमति के चेक बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया जिसकी जानकारी जब चुनाव आयोग को दी गई तो आयोग ने इसे तुरंत प्रभाव से रोकने का निर्देश जारी किए फिर भी केजरीवाल ने उस कार्यक्रम को रोका नहीं। यह आचार संहिता व रशि वितरण धारा 171 आईपीसी के तहत अपराध है। 
       उन्होने पूछा, चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद जिलाधिकारी ने कार्यक्रम क्यों नहीं रोका, इसकी जांच हो व जिलाधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। भाजपा के विधि सह संयोजक संकेत गुप्ता ने बताया कि इस तरह राशि वितरण दिल्ली के वोटर्स के बीच में करना और विदेश से आए फंड को अपने नाम और फोटो के बैनर तले वितरित कराना, एक गंभीर अपराध है और चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
एसडीएम, पुलिस के पहुंचने के बाद नहीं हुआ वितरण, रिपेार्ट चुनाव आयेाग देकर निर्देशानुसार करेंगे एक्शन: डीएम  
संतोष राय कहते हैं-सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को भेजा गया और उसके बाद कोई वितरण नहीं किया गया। हम वहां मौजूद कैमरों की फुटेज की जांच कर रहे हैं और  पूरे मामले की जांच कर पूरी रिपोर्ट राज्य चुनाव आयोग को भेज रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हम कार्रवाई करेंगे। 
 

comments

.
.
.
.
.