Thursday, Nov 30, 2023
-->
BJPs sting is fake, one thing is clear that you did not give ticket after taking money

भाजपा के स्टिंग फर्जी, एक बात साफ है कि पैसे लेकर आप ने नहीं दिया टिकट

  • Updated on 11/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भाजपा के स्टिंग पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया कहते हैं, पुराना स्टॉक मिल गया है रोज उसकी मनोहर कहानियां बना देते हैं। जनता पूछ रही है, कूड़ा क्यों है, जनता पूछ रही है कि 16 नए कूड़े के पहाड़ क्यों बनाने जा रहे हो। इनको जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए। वहीं आप ने स्टिंग को फर्जी करार दिया। 
      पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि एमसीडी चुनाव में हार के डर से आप को बदनाम करने के लिए भाजपा रोज फर्जी स्टिंग निकाल रही है। आम आदमी पार्टी पैसे लेकर टिकट नहीं देती, टिकट सिर्फ उन्हें मिलता है जो लोगों के बीच रहकर जमीनी स्तर पर काम करते हैं। उन्होने कहा, भाजपा ने 15 सालों में कुछ काम किया होता तो यह फर्जी स्टिंग निकालने की नौबत नहीं आती। 
      उन्होने कहा कि भाजपा रोज-रोज जो स्टिंग जारी कर रही है वह बिल्कुल फर्जी हैं। इससे एक चीज तय हो चुकी है कि भाजपा एमसीडी का चुनाव बुरी तरह हार रही है। चुनाव हारने की बौखलाहट में वह दिनभर फर्जी स्टिंग निकालते रहते हैं। कहीं भी बैठकर वीडियो बना लेते हैं। लेकिन इससे उसे कुछ हासिल होने वाला नहीं है। 
 

comments

.
.
.
.
.