Monday, Sep 25, 2023
-->
cbse sets up help desk to help schools calculate their results sohnt

CBSE ने स्कूलों की रिजल्ट गणना में मदद के लिए स्थापित की हेल्प डेस्क

  • Updated on 6/24/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों द्वारा की जा रही 12वीं कक्षा की रिजल्ट गणना में मदद के लिए एक हेल्प डेस्क का गठन किया है।

केंद्रीय विद्यालयों की पहली कक्षा में दाखिले की पहली सूची जारी

कक्षा 10 व 12 के रिजल्ट गणना से संबंधित सवालों के जवाब देगी हेल्प डेस्क
इस हेल्प डेस्क का लाभ स्कूलों को वीरवार से मिलना शुरू हो गया है। इस हेल्प डेस्क का इस्तेमाल स्कूल केवल टैबुलेशन पॉलिसी के लिए ही कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इसे जारी करते हुए कहा कि यह हेल्प डेस्क कक्षा 10 व कक्षा 12 के रिजल्ट गणना से संबंधित बनाई गई टैबुलेशन पॉलिसी से जुड़े सवालों के जवाब देगी।

Nursery Admission: 28 जून से शुरू होंगे आवेदन, 13 जुलाई को खुलेगा पहला ड्रॉप बॉक्स

स्कूलों की सहायता के लिए जारी किए गए 5 हेल्प लाइन नंबर 
स्कूल अपने सवाल फोन पर पूछ सकेंगे स्कूलों के लिए 5 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। ये टैबुलेशन पॉलिसी को लेकर जारी हेल्पलाइन नंबरों में 9311226587, 9311226588, 9311226589, 9311226590 शामिल हैं। वहीं एक नंबर 9311226591 आईटी से जुड़ी क्वेरी के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा बोर्ड ने ईमेल पर भी सवाल भेजने के लिए कहा है। ध्यान रहे कि ई-मेल भेजते समय, कृ पया अपना स्कूल नंबर, स्कूल का नाम और शहर बताएं। साथ ही, मेल छोटा होना चाहिए जो पढऩे और समझने में आसान हो, अपनी समस्या को स्पष्ट रूप से समझाएं। बोर्ड ने आगे कहा कि, अपनी समस्या के बारे में अ'छे से बताएं ताकि मदद करने में आसानी हो।

comments

.
.
.
.
.