Monday, Oct 02, 2023
-->

90 दिन में क्लीन नोएडा ग्रीन नोएडा बनाने का दावा

  • Updated on 6/16/2017

Navodayatimesनई  दिल्ली/ अनूप पाण्डेय। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। यह भी दावा किया गया था कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में जिस विभाग ने तत्परता नहीं दिखाई उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसकी मियाद वीरवार को पूरी हो गई, मगर नगर निगम, आवास-विकास और पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों के एक साथ काम करने के बाद भी जख्मी सड़कों के गड्ढे नहीं भर पाए। इस दौरान शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को पैसे भी पानी की तरह बहाए गए, लेकिन समस्या जस की तस है।

एक किलो गांजा के साथ पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार

कॉलोनियों की सड़कें तो दूर अभी तक जीटी रोड को भी लोक निर्माण विभाग गड्ढा मुक्त नहीं कर पाया हैं। सभी विभागों के अगर ऑलओवर दावों पर गौर करें तो अभी तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का 60 प्रतिशत भी काम पूरा नहीं हो पाया है। सभी विभागों के खर्च के आंकड़े पर अगर गौर करें तो अभी तक करीब 11 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।  

ये है सड़कों की स्थिति शहर में सड़कों की मौजूदा स्थिति पर अगर गौर करें तो योगी सरकार के निर्देश का अमल नजर नहीं आ 
रहा है। एनएच-24, एनएच-58 और जीटी रोड पर अभी गड्ढों की भरमार है। सबसे बुरा हाल जीटी रोड का है। जहां प्रत्येक 50 मीटर पर सड़़कों में गड्ढे नजर आते हैं। जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि यहां मेट्रो का काम चल रहा है, जिसके चलते सड़कों की मरम्मत करने में दिक्कतें आ रही हैं।

दिल्ली और यूपी के मीटर में फंसे ऑटो चालक ,झेल रहे हैं ये परेशानी

वहीं, मेरठ रोड पर कुछ दिन पहले पेचवर्क का काम कराया गया था, लेकिन दो दिन हुई बारिश के बाद सड़क पुन: उखडऩे लगी। एन.एच.-24 पर भी कई स्थानों पर गड्ढों के कारण यातायात बाधित हो रहा है। खासकर रात में वहां से गुजरना दुर्घटना को न्यौता देने जैसा है। वहीं, कविनगर, राजनगर, शास्त्रीनगर, गोविंदपुरम, चिरंजीव विहार, मालीवाड़ा, जटवाड़ा, दयानंद, विवेकानंद नगर, राहुल विहार, विजय नगर, प्रताप विहार, नंदग्राम जैसी कॉलोनियों में भी सड़कों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.