Monday, Oct 02, 2023
-->
cm-kejriwal-attends-chhath-puja

सीएम केजरीवाल छठ पूजा में हुए शामिल

  • Updated on 11/11/2021

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को ईस्ट किदवई नगर और डीआईजेड सेक्टर-4 राजा बाजार पहुंचकर छठ पूजा में शामिल हुए।  मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के साथ सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की और पूरे देशवासियों के स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। सभी लोग अपना ख्याल रखें और घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि छठी मैया का आशीर्वाद लीजिए और सभी के सुख की कामना कीजिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है और सभी लोगों के सुख की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि अपने विरोधियों की भी सुख की कामना करता हूं। केजरीवाल ने कहा कि सभी के अंदर सकारात्मकता होनी चाहिए और छठ पर्व में किसी भी किस्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं,मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन,गोपाल राय,कैलाश गहलोत और विधायक राघव चड्ढ़ा ने भी छठ घाटों पर पहुंचकर छठ व्रतियों के साथ पूजा की। कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में धूमधाम और भव्यता के साथ छठ पर्व का आयोजन कराने के लिए 800 से अधिक घाटों को तैयार कराया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले 2015 तक दिल्ली में छठ पर्व के लिए केवल 80-90 घाट ही तैयार किए जाते थे और ये घाट आम जनता के लिए नहीं, बल्कि भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए होते थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने इन घाटों की संख्या को बढ़ाकर 800 से अधिक कर दी है। अब यह घाट किसी खास पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली की सभी आम जनता के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में सभी को हक है कि वे सरकार के सहयोग से समिति बनाकर छठ महापर्व का भव्य आयोजन कर सकें।
----------
दस दिनों के अंदर हम डेंगू को कंट्रोल कर लेंगे
 मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार डेंगू के मामले ज्यादा आए हैं। मौसम बदल रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हफ्ते-10 दिन के अंदर हम डेंगू को नियंत्रित कर देंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.