नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार द्वारा गठित 8 सदस्यीय एक्सपर्ट कमिटी 5 रिटेल बाजारों के चयन में जुटी है। सोमवार को कमिटी की हुई मीटिंग में तय हुआ था कि बाजारों की मौजूदा स्थिति करीब से समझनी होगी और इसके लिए कमिटी के सदस्य बाजारों का दौरा करेंगे। कमिटी के सदस्य और चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली सरकार पांच बाजारों के चयन के लिए पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएगी इसलिए ये तय किया गया है कि चयन कमेटी मार्केट एसोसिएशन्स से मुलाकात करेगी। यह पता किया जाएगा कि किस बाजार में क्या सुधार होना चाहिए, बाजार के व्यापारियों से बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार होगी। बृजेश गोयल ने बताया कि आज कमेटी ने लाजपत नगर और सरोजिनी नगर के बाजारों में दौरा किया और वहां की तमाम मार्केट एसोसिएशन्स के साथ साथ स्थानीय व्यापारियों से भी मुलाकात की और अब वीरवार को कमला नगर, कश्मीरी गेट मार्केट का दौरा होगा। दिल्ली सरकार को करीब 50 मार्केट असोसिएशन की ओर से सुझावए आइडियाए प्रार्थना पत्र मिले हैं। इन सभी से विचार के बाद कमिटी अपनी रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपेगी और सरकार पांच बाजार को विकसित करने पर 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके बाद उम्मीद है कि बाजारों में कामकाज बढ़े और इससे रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी।
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...