नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली (Delhi) में 3,797 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,89,202 हो गई है। वहीं एक दिन में 99 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 3,560 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।
राजधानी में कुल 40,128 एक्टिव केस बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 7,713 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,41,361 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 40,128 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 29,821 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।
3,797 new positive cases 3,560 recoveries and 99 deaths reported in Delhi in the last 24 hours The total number of COVID19 cases in Delhi stands at 4,89,202 including 40,128 active cases, 4,41,361 recoveries and 7,713 deaths pic.twitter.com/3y7TOlkEmG — ANI (@ANI) November 16, 2020
3,797 new positive cases 3,560 recoveries and 99 deaths reported in Delhi in the last 24 hours The total number of COVID19 cases in Delhi stands at 4,89,202 including 40,128 active cases, 4,41,361 recoveries and 7,713 deaths pic.twitter.com/3y7TOlkEmG
होम आइसोलेशन में 26,533 कोरोना मरीज इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 16,677 है। जिसमें से 8939 बेड्स भरे हुए हैं और 7728 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 8217 बेड्स हैं जिनमें से 628 भरे हैं और 7138 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 562 बेड्स हैं जिनमें से 221 भरें हैं और 341 खाली हैं। इसके अलावा 26,533 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर खत्म, नहीं लगेगा लॉकडाउन: सत्येंद्र जैन
दिल्ली में अब तक 54,79,391 सैंपलों की जांच वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 11,810 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 18,011 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 54,79,391 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 2,88,389 का टेस्ट किया जा रहा है।
कोरोना पर आज दिनभर के बड़े अपडेट्स, जानिए यहां
जानिए देश का हाल देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 88,45,617 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,30,109 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 82,47,950 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 4,65,579 है।
परेशान करने वाली खबर! कोरोना से ठीक हुए लोग हो रहे हैं मानसिक रोगी
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 17.47 लाख पार महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,47,242 है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 84,918 है। वहीं 16,15,379 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 45,974 लोग कोरोना की जद में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
जल्द मिलेगी खुशखबरी! टीका निर्माता ने कहा- इस साल के अंत में आएगा कोरोना वैक्सीन
मुंबई में अब तक 10 हजार से ज्यादा की मौत मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,710 हो गई है। यहां अब तक 10,573 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां पर 2,44,843 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 13,532 है।
यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां