Friday, Mar 24, 2023
-->
corona cases in delhi health bulletin 18th november arvind kejriwal aljwnt

कोरोना के खौफ के साए में देश की राजधानी दिल्ली, 24 घंटे में रिकॉर्ड 131 मौतें

  • Updated on 11/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली (Delhi) में 7,486 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,03,084 हो गई है। वहीं एक दिन में 131 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस आंकड़े ने कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं दूसरी तरफ 6,901 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

राजधानी में कुल 42,458 एक्टिव केस
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 7,943 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,52,683 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 42,458 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 62,232 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

होम आइसोलेशन में 24,842 कोरोना मरीज
इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 16,884 है। जिसमें से 9,343 बेड्स भरे हुए हैं और 7541 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 8,217 बेड्स हैं जिनमें से 568 भरे हैं और 7146 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 562 बेड्स हैं जिनमें से 219 भरें हैं और 343 खाली हैं। इसके अलावा 24,842 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

केजरीवाल ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर बुलाई सर्वदलीय बैठक

दिल्ली में अब तक 55,90,654 सैंपलों की जांच
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 19,085 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 43,147 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 55,90,654 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 2,94,244 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 4444 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 358 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1863 कॉल आई।

खुशखबरी! भारत ने 150 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज का किया अडवांस बुकिंग

ये है देश का हाल
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 89,58,143 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,31,618 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 83,81,770 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 4,42,739 है। 

जानिए दुनिया का हाल
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 55,608,448 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 1,346,153 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 38,959,923 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.