Thursday, Mar 30, 2023
-->
corona cases in delhi health bulletin 22nd november arvind kejriwal aljwnt

दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 121 लोगों की मौत

  • Updated on 11/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दिल्ली सरकार (Delhi Government)के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को दिल्ली (Delhi) में 6,746 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,29,863 हो गई है। वहीं एक दिन में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 6,154 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

राजधानी में कुल 40,212 एक्टिव केस
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 8,391 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,81,260 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 40,212 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 54,893 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

होम आइसोलेशन में 23,301 कोरोना मरीज
इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 17,365 है। जिसमें से 9418 बेड्स भरे हुए हैं और 7947 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 8,217 बेड्स हैं जिनमें से 550 भरे हैं और 7356 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 562 बेड्स हैं जिनमें से 197 भरें हैं और 365 खाली हैं। इसके अलावा 23,301 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

दिल्ली में अब तक 58,15,971 सैंपलों की जांच
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 23,433 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 31,460 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 58,15,971 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 3,06,103 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 4697 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 346 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1534 कॉल आई।

जानिए देश का हाल
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 91,40,312 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,33,773 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 85,61,444 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 4,43,033  है।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.