-एक दिन में कोरोना के 24,383 नए मामले, 34 मरीजों की मौत -संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत पर पहुंची नई दिल्ली, 14 जनवरी (ब्यूरो): दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में तेजी जारी है। बीते 24 घंटे में 24,383 मामले आए और संक्रमण दर बढ़कर 30.64 प्रतिशत हो गई है। एक मई के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण दर है। जांच कम होने से नए मामलों में कमी आई है। नए मामलों की संख्या एक दिन पहले की तुलना में कम है, लेकिन संक्रमण दर में वृद्धि हुई है। वहीं, एक दिन में 34 मरीजों की मौत हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 92,273 हो गई है। पिछले 14 दिनों में महामारी से 198 लोगों की मौत हो चुकी है। लम्बे अर्से के बाद नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। बता दें कि वीरवार को रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे और 31 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, दिल्ली में 22 अप्रैल को संक्रमण दर रिकॉर्ड 36.24 फीसद थी।
दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मामला पांच दिसम्बर को आया था, तब एक दिन में 63 मामले आए थे। इसके बाद से अब तक 2,29,495 मामले आ चुके हैं। इस दौरान 1,37,513 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। दिल्ली में इस समय अस्पतालों में 2529 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 83 कोरोना संदिग्ध मरीज भी शामिल हैं। अभी 671 कोरोना मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं, 815 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जिसमें 99 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 318 बाहरी राज्यों के हैं। अभी होम आइसोलेशन में 64,831 मरीजों का इलाज हो रहा है। अब तक कोरोना से कुल 25,305 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण एक दिन में ही 3,534 नए कंटनमेंट जोन बनाए गए हैं। इससे कंटेनमेंट जोन की संख्या 23,997 से बढ़कर 27,531 हो गई है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए जाने पर जोर है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 79,578 सैंपल की जांच हुई। जिसमें से 30.64 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव पाए गए। जबकि एक जनवरी को संक्रमण दर 3.64 फीसद थी। सक्रिय मरीजों की संख्या पिछले आठ महीने में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक 16 लाख 70 हजार 966 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 15 लाख 53 हजार 388 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं। ------ ऐसे बढ़ा संक्रमण दर तारीख संक्रमण दर (प्रतिशत में) 14 जनवरी 30.64 13 जनवरी 29.21 12 जनवरी 26.22 11 जनवरी 25.65 10 जनवरी 25 9 जनवरी 23.53 8 जनवरी 19.60 7 जनवरी 17.73 6 जनवरी 15.34
बॉक्स ऑफिस पर Bhool Bhulaiyaa 2 की नॉनस्टॉप कमाई, 3 दिनों में कमा...
द्विपक्षीय बैठक से पहले PM मोदी ने जापान को बताया ‘अपरिहार्य भागीदार’
क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन? Video में देखें खुद...
सिद्धू ने जेल का खाना खाने से किया इनकार, मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया...
उप्रः 18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू,गवर्नर का अभिभाषण खत्म, विपक्ष...
MCD Exposed! निगम के स्कूलों का निरीक्षण कर बोली मालीवाल- छात्राएं...
मशहूर सिंगर संगीता साजिथ का हुआ निधन, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड' से सम्मानित होने पर PM मोदी ने आशा...
Delhi Rain: बारिश के चलते कई जगह ट्रैफिक जाम, उड़ाने प्रभावित, कहीं...
आजम खान बोले जब एक इंस्पेक्टर एनकाउंटर की धमकी दे सकता है, तो मेरी...