कोरोना के 2311 मामले, एक मरीज की मौत नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बड़ा उछाल आया है। राजधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमण दर 12.95 प्रतिशत से बढक़र 13.84 प्रतिशत पर पहुंच गई। हालांकि जांच कम होने से 2311 मामले आए। एक मरीज की मौत भी हुई है। इससे पहले 23 जनवरी को संक्रमण दर 13.32 प्रतिशत दर्ज की गई थी। एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 2419 मामले आए थे और 2 मौतें हुई थीं। नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है। यह लगातार 6वां दिन है, जब दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक दर्ज की गयी है।
एक दिन में 1837 मरीज ठीक हुए हैं। संक्रमण दर बढऩे के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 19,67,104 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 26,328 मरीजों की मौत हुई है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 204 से बढक़र 217 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय मरीजों की संख्या 6876 से बढक़र 7349 हो गई है। अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ रही है। हालांकि अब भी ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या 428 से बढक़र 470 हो गई है, जिसमें कोरोना के 18 संदिग्ध मरीज भी शामिल हैं। करीब 13 दिन पहले केवल 130 कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती थे। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 127 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जिसमें 15 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। जबकि 155 कोरोना मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं, 4586 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 16 हजार 702 सैंपल की जांच हुई है।
'पठान' कॉन्ट्रोवर्सी पर पहली बार बोले शाहरुख खान, कहा- 'हमारा बस...
अडाणी ग्रुप की कंपनियों को 3 दिन में शेयर बाजार में लगी 5.56 लाख...
तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में जांच पूरी : CBI ने हाई...
बजट में घटते निर्यात, वैश्विक मंदी के असर पर हो ध्यानः चिदंबरम
कोर्ट ने धनशोधन की जानकारी का खुलासा करने का निर्देश देने संबंधी CIC...
संवैधानिक मूल्यों के प्रति नाममात्र सम्मान के साथ देश पर राज कर रहा...
अडाणी समूह के इजराइल में प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होंगे PM...
BBC डॉक्यूमेंट्री बैन : लोग सुप्रीम कोर्ट का कीमती वक्त बर्बाद करते...
बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने अदाणी समूह, जाति गणना का...
विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कोच रीड ने...