Saturday, Sep 30, 2023
-->
corona-new-case-and-death

कोरोना के 61 नए मामले, एक मौत

  • Updated on 3/20/2022

-संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत
   नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण की दर  0.43 प्रतिशत से बढ़कर 0.68 प्रतिशत हो गई है। एक दिन पहले होली की वजह से सिर्फ 9011 कोरोना जांच हुई है। इससे पहले शुक्रवार को 140 मामले आए थे। 

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 18,63,694 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 18,37,066 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। मृतकों की संख्या 26,146 पर पहुंच गई है। संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट के बीच होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। एक फरवरी को 12,312 मरीज  होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे थे और अब यह संख्या घटकर 393 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटी है और अब दिल्ली में 3,171 कंटेनमेंट क्षेत्र हैं। अभी कोविड के 75 मरीज अस्पतालों में हैं, जिसमें 47 कोरोना संदिग्ध मरीज भी शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.