Tuesday, Oct 03, 2023
-->
coronavirus average water bill on mobile will sent to consumer fill digital payment djb rkdsnt

उपभोक्ता को भेजे जाएंगे मोबाइल पर एवरेज पानी बिल, डिजिटल माध्य्म से भरें : DJB

  • Updated on 4/15/2020


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना के कारण में लॉक डाउन है। इस कारण दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने उपभक्ताओं को पानी का मीटर रीडिंग कर सामान्य बिल भेजने की जगह एवरेज यानी की अनुमानित पानी का बिल ऑनलाइन माध्य्म से मोबाइल पर भेजेगा। 

राहुल गांधी ने आपातकाल राशन कार्ड के साथ मिडिल ईस्ट में फंसे भारतीयों का मुद्दा उठाया

एवरेज बिल भरे गये पिछले बिल के अनुसार होगा। डीजेबी ने कहा है कि उपभोक्ता ई बिल को ऑनलाइन व डिजिटल माध्य्म से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा डीजेबी ने कहा है कि उपभोक्ता खुद भी डीजेबी के एम सेवा एप का उपयोग करते हुए मीटर रीडिंग कर वास्तविक बिल का भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन पाठ्यक्रम पर जोर देंगे विश्वविद्यालय, यूजीसी ने शुरू की नई पहल


बुधवार की डीजेबी के राजस्व निदेशक परसराम ने इस बाबत एक बैठक करने के उपरोक्त निर्णय लिया ।
 उन्होंने कहा कि पानी के बिल का एसएमएस भी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। उपभोक्ता डीजेबी ग्राहक पोर्टल www.djb.gov.in पर और डीजेबी मोबाइल एप- mSva पर बिल देखने की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। 

कोरोना लॉकडाउन में कृषि गतिविधियों पर भी मिली छूट, जानिए किसानों को कैसे होगा फायदा

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.