नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) में पिछले एक सप्ताह से जारी वायु प्रदूषण (Air Pollution) के गंभीर संकट से राहत दिलाने में मंगलवार को मौसम ने मददगार बनते हुए हवा की गति में इजाफे के कारण दूषित तत्वों की धुंध से राहत दी, वहीं दिल्ली के प्रदूषण पर उच्चतम न्यायालय (High Court) की सख्त टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर भारत में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिये किये जा रहे उपायों की समीक्षा की।
शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार राकांपा, रखी ये शर्तें
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता में आया सुधार यह बैठक प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी के मिश्रा द्वारा दिल्ली, पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के शीर्ष अधिकारियों के साथ रविवार और सोमवार को बुलाई गयी समीक्षा बैठकों के बाद हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई मंगलवार को सुबह पौने नौ बजे के 365 से घटकर शाम पौने चार बजे 331 हो गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 348, नोएडा का 358, गाजियाबाद का 351, फरीदाबाद का 311 और गुडग़ांव का एक्यूआई 328 दर्ज किये जाने से स्पष्ट है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है।
#PF घोटाले को लेकर अखिलेश यादव ने CM योगी पर साधा निशाना
दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की 4962 घटनायें दर्ज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। साथ ही सोमवार को पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनायें पिछले एक महीने में सर्वाधिक होने के बावजूद दिल्ली में हवा की गति में इजाफे के कारण दूषित तत्वों की धुंध दिल्ली के वायुमंडल में टिक नहीं सकी। वायु प्रदूषण पर निगरानी से जुड़ी पर्यावरण मंत्रालय की संस्था ‘सफर’ के अनुसार सोमवार को दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की 4962 घटनायें दर्ज की गई।
वकीलों की मारपीट से नाराज पुलिसकर्मियों ने केजरीवाल पर साधा निशाना
सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में हवा की गति 40 किमी प्रति घंटा तक होने के कारण दिल्ली के वायु प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान 14 प्रतिशत दर्ज किया गया। मंगलवार को यह घटकर 12 प्रतिशत रह गया। इस बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने पर तत्काल रोक लगाये जाने के सोमवार को उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद मोदी ने उत्तर भारतीय राज्यों में वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा की।
अयोध्या फैसले से पहले मुस्लिम समुदाय को लेकर RSS-BJP सक्रिय
कृषि मंत्रालय ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेशे में पराली जलाने की घटनाओं में एक अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 12.1 प्रतिशत गिरावट आने का दावा किया है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में इन घटनाओं में 48.2 प्रतिशत, हरियाणा में 11.7 प्रतिशत और पंजाब में 8.7 प्रतिशत गिरावट आई है।
महबूबा की बेटी की गुहार- मेरी मां को सर्दियों के लिहाज से उपयुक्त स्थान पर भेजा जाए
उच्चतम न्यायालय ने खुद से दर्ज किया नया मामला दिल्ली और इससे लगे इलाकों में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने इस मुद्दे पर मंगलवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए खुद से एक नया मामला दर्ज किया, जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी। न्यायमूॢत अरूण मिश्रा और न्यायमूॢत दीपक गुप्ता की विशेष पीठ स्वत: संज्ञान वाले इस मामले की सुनवाई प्रदूषण पर लंबित अन्य विषयों के साथ करेगी। इस मामले का शीर्षक ‘दिल्ली और इससे लगे इलाकों में वायु प्रदूषण का सतर्क करने वाला स्तर’ रखा गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच बनी हुई है।
दिल्ली में आज Odd-Even का तीसरा दिन, चलेंगी सिर्फ Even नंबर की गाड़ियां
पीएमओ का ट्वीट पीएम मोदी ने प्रदूषण के मुद्दे पर बैठक की अध्यक्षता की। इसमें उत्तर भारत के तमाम इलाकों में प्रदूषण के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की गयी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबियत बिगड़ी, लाये गए रांची से दिल्ली...
राजधानी में Corona के कुल 197 नए मामले, 10 लोगों की मौत
किसानों ने देहरादून-दिल्ली हाईवे किया जाम, राजधानी की सीमाएं रही सील
दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर रैली की दी अनुमति,राकेश टिकैत ने...
हलवा सेरेमनी से बजट कार्यक्रम की शुरुआत,वित्त मंत्री समेत वरिष्ठ...
मोदी के मंच से नाराज ममता ने दिखाया तेवर, भाषण देने से किया मना
'पराक्रम दिवस' पर PM मोदी- नेताजी फौलादी इरादों वाले व्यक्ति
तमिलनाडु में PM पर गरजे राहुल- तमिलनाडु की बेज्जती करते हैं, CBI, ED...
Signal पर आए WhatsApp जैसे ये नए फीचर्स, अब यूजर्स को मिल सकेगी ऐसे...
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें