Monday, Dec 11, 2023
-->
Delhi government is suppressing incidents like death, rape in schools, Minister should resign: BJP

स्कूलों में मौत, रेप जैसे हादसे दबा रही दिल्ली सरकार, शिक्षा मंत्री दें इस्तीफा: भाजपा

  • Updated on 8/31/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राज्य सरकार के स्कूल में छात्रा द्वारा कूद कर मरने को  दुखद बताते हुए भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, हादसे पर शिक्षा मंत्री आतिशी की चुप्पी दर्द को बढ़ाती है। बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल सरकार को   संवेदनहीन सरकार बताया और कहा, स्कूलों में छात्रों से जुड़ी दुर्घटनायें दर्शाती हैं कि स्कूलों में छात्रों को न काउंसिलिंग उपलब्ध है न ही टीचर छात्र के बीच संवाद है। 
       बांसुरी स्वराज ने बताया, 29 अगस्त को केजरीवाल सरकार ने छात्रा की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई मृत्यु को ठीक उसी तरह दबाया जिस तरह गत सप्ताह रोहिणी के स्कूल में दुराचार के मामले को दबाया था। उन्होने कहा, स्कूलों में छात्रों के साथ बढ़ते अवांछित मामलों के लिये शिक्षा मंत्री दोषी हैं और यदि आतिशी में नैतिकता हो तो इस्तीफा दें। 

सरकारी स्कूलों में लगातार हो रही घटनाओं के प्रति केजरीवाल सरकार गंभीर नहीं : रामवीर सिंह बिधूड़ी
     वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ लगातार हो रही घटनाओं के प्रति केजरीवाल सरकार को संवेदनहीन बताया। उन्होने कहा, सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री के घर के पास एक बच्ची स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई, का शिकार हो जाती है, रोहिणी में दो बच्चों के साथ कुकर्म जैसी शर्मनाक घटना होती है और मिड डे मील खाकर बच्चे बीमार पड़ रहे हैं लेकिन शिक्षा मंत्री को ऐसी घटनाओं में कोई गंभीरता नजर नहीं आती। उन्होंने इन घटनाओं पर शिक्षा मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए। 

comments

.
.
.
.
.