Monday, Oct 02, 2023
-->
delhi-government-organize-summer-camp-for-government-schools

खुशखबरी! अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भी लगेगा समर कैंप

  • Updated on 5/12/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। दिल्ली सरकार ने अब सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एक अच्छी पहल की है। दिल्ली सरकार इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूलों में समर कैंप लगाएगी। जिसमें पूरी दिल्ली में 550 से भी ज्यादा सरकारी स्कूलों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस योजना में लगभग 1,500 टीचर और 45,000 छात्र शामिल होंगे।

दिल्ली सरकार ने राजधानी में पढ़ाई के गिरते स्तर को बढ़ाने के लिए अपने बजट में से 25 प्रतिशत पब्लिक एजूकेशन सेक्टर को दिया है। छठी कक्षा में आने वाले सरकारी स्कूलों के छात्र इस कैंप में हिस्सा लेंगे जो 11 मई से 31 मई तक चलेगा। दिल्ली सरकार इस योजना में एनजीओ 'प्रथम' और 'साझा' से मदद लेगी, जो बच्चों की पढ़ाई के लिए काम करते हैं।

AAP का आरोप, PM को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं VC

टीचरों को दी खास ट्रेनिंग

सरकारी स्कूलों के सभी टीचरों को समर कैंप के लिए ट्रेनिंग दी गई है। समर कैंप के जरिए बच्चों में पढ़ाई का महत्व और पढ़ाई में ध्यान लगाने की क्षमता बढ़ाई जाएगी। बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में बांट कर सिखाया जाएगा और उनकी कार्य प्रगति का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री के सलाहकार अतिशी मरलेना इस योजना को चला रहीं हैं। कैंप के दो दिनों में बच्चों के माता-पिता को भी बुलाया जाएगा। जिसमें वे अपने बच्चों के साथ मिलकर कुछ बनाएंगे जिसे बाद में स्कूल की दिवार पर लगाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक स्कूल में एक खास कैंप वॉल बनाई जाएगी।  

रोहित वेमुला मामले में फंसी दिल्ली सरकार, HC में याचिका दायर

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.