Thursday, Mar 30, 2023
-->
delhi-government-released-2000-crores-to-mcd

दिल्ली सरकार ने एमसीडी को जारी किए 2000 करोड़

  • Updated on 2/2/2023

 


-एमसीडी कर्मचारियों को मिल सकेगा जनवरी तक का वेतन

नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एमसीडी के फंड और सैलरी के लिए करीब 2,000 करोड़ रूपए जारी किए। इससे एमसीडी के कर्मचारियों को जनवरी माह तक का वेतन मिल सकेगा और उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। इसमें से एक हिस्सा अभी जारी कर दिया गया है और आने वाले 2-3 दिनों में एमसीडी के लिए अतिरिक्त 460 करोड़ रुपए भी जारी किए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एमसीडी व दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ इस बाबत एक उच्चस्तरीय बैठक की। सिसोदिया ने कहा कि वर्तमान में एमसीडी के बहुत से कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें सितम्बर से तनख्वाह नहीं मिली है। लेकिन इस फंड से अब कुछ दिनों में एमसीडी के कर्मचारियों को जनवरी तक का वेतन मिल सकेगा। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी में हमेशा कर्मचारियों के हितों की उपेक्षा की गई और उन्हें महीनों तक वेतन नहीं मिला। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी थी कि एमसीडी में भी आप सरकार बनने के बाद सभी कर्मचारियों को समय से वेतन मिलेगा और अब हम उस गारंटी को पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने असंवैधानिक तरीके से अब तक मेयर के चुनाव नहीं होने दिए, लेकिन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की जनता को दी गारंटी को पूरा कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने एमसीडी के अधिकारियों से एमसीडी टैक्स व फीस सहित आय के सभी स्रोतों पर भी गहनता के साथ चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमसीडी फीस व टैक्स जमा करने में कोई भी कोताही न बरते और समय के साथ इकट्ठा करें, ताकि उस फंड का इस्तेमाल वेतन देने व विकास कार्यों के लिए किया जा सके। 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.