Thursday, Jun 01, 2023
-->
delhi mcd election 2022 aap former councilors climbed the electric tower for not getting ticket

MCD Election 2022 : टिकट न मिलने से नाराज पूर्व पार्षद बिजली के टावर पर चढ़े

  • Updated on 11/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। MCD Election 2022 - आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन दिल्ली  नगर निगम चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने से नाराज होकर रविवार को पूर्वी दिल्ली में एक बिजली के टावर पर चढ़ गए।  

दमकल कर्मियों ने कहा कि उन्हें सुबह पूर्वाह्न 10.51 बजे सूचना मिली कि गांधी नगर इलाके में एक व्यक्ति बिजली के टावर पर चढ़ गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस कर्मी, दमकल विभाग और बीएसईएस के अधिकारी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और हसन से नीचे उतरने का अनुरोध किया और वह सहमत हो गए। 

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार और शनिवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की हैं और उनका नाम न आने से वह नाराज हैं। वहीं कई दूसरे वार्डों से भी नाराजगी की खबरें सामने आई हैं। किसी ने अपना दुख सोशल मीडिया पर जाहिर किया तो किसी ने प्रदेश कार्यालय तक पहुंचकर, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रदेश संयोजक गोपाल राय, प्रभारी दुर्गेश पाठक तक अपनी नाराजगी पहुंचाने का प्रयास किया। हांलाकि कई उम्मीदवार दो टूक बोले कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ ही रहेंगे। 
 

comments

.
.
.
.
.