-अगले 10-15 दिनों में राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद होगा लागू
-केंद्र सरकार के पास 7 महीने से अधिक समय से लंबित थी फाइल
नई दिल्ली/ ताहिर सिद्दीकी । दिल्ली के विधायकों का वेतन एवं भत्ता करीब 12 साल बाद बढ़ने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधायकों के वेतन और भत्तों में 66 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को अनुमति देकर फाइल राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेज दी है। सूत्र बताते हैं अगले 10-15 दिनों में राष्ट्रपति से मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद दिल्ली सरकार के विधि विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर वेतन एवं भत्तों में बढ़ोतरी कर लागू कर दिया जाएगा। दिल्ली के विधायकों का आखिरी बार 2011 में वेतन बढ़ाया गया था। दिल्ली में 70 विधायक हैं। 1993 में जब विधानसभा बनी तब से अब तक 5 बार विधायकों का पैसा बढ़ चुका है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा ने जुलाई में विधायकों व मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों में बढ़ोतरी से संबंधित 5 विधेयकों को पारित कर केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा था। केंद्र सरकार के पास 7 महीने से अधिक समय से फाइल लंबित थी और अब मंजूरी मिली है। इससे विधायकों का मासिक वेतन व भत्ता 54 हजार रूपए से बढ़कर 90 हजार रूपए हो जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों और विपक्ष के नेता का वेतन व भत्ता बढ़कर 1.70 लाख रूपए प्रतिमाह हो जाएगा,जो अभी 72,000 रूपए है। विधायकों का बेसिक वेतन 12 हजार रूपए से बढ़ाकर 30 हजार रूपए किया गया है। इसके अलावा दैनिक भत्ता भी एक हजार रूपए से बढ़ाकर 1,500 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री, मंत्रियों,विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष का बेसिक वेतन 60 हजार रूपए कर दिया गया है, जो अभी 18 हजार रूपए है। विधायकों को अलग से सालाना एक लाख रूपए का यात्रा भत्ता देने की बात भी है, जो अभी 50 हजार रूपए है।
-----
ऐसे बढ़ेगा विधायकों का वेतन एवं भत्ता
मौजूदा नया
वेतन 12,000 30,000
विधानसभा भत्ता 18,000 25,000
किराया भत्ता 6,000 10,000
टेलिफोन भत्ता 8,000 10,000
सचिवालय भत्ता 10,000 15,000
---------------------------------
54,000 90,000
अन्य भत्ता ( विधायक)
अभी नया
रोजाना भत्ता 1,000 1,500
यात्रा सुविधा 50,000 1,00,000
पेंशन 7,500 15,000
----------------------------------------------------
स्पीकर, मंत्रियों व विपक्ष के नेता का होगा यह वेतन एवं भत्ता
वेतन 20,000 60,000
विधानसभा भत्ता 18,000 30,000
सत्कार भत्ता 4,000 10,000
सहायता भत्ता -- 25,000
दैनिक भत्ता 1,000 1,500
-------------------------------
72,000 1,70,000
--------------------------------
किस राज्य में विधायकों को कितना वेतन एवं भत्ता
अभी गोव 2.24 लाख, उत्तराखंड 1.98 लाख, हिमाचल प्रदेश 1.90 लाख, हरियाणा 1.55 लाख, बिहार 1.30 लाख रुपए प्रतिमाह वेतन और भत्ते विधायकों को दिए जाते हैं। इसके अलावा भी कई अन्य राज्य अपने विधायकों को बहुत अधिक वेतन व भत्तों का भुगतान करते हैं। जिसमें राजस्थान में 1.42 लाख रुपए और तेलंगाना में विधायकों को सबसे अधिक 2.5 लाख रुपए प्रतिमाह का भुगतान होता है।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था