-50 और इलेक्ट्रिक बसें इस महीने सड़कों पर होंगी
नई दिल्ली/ताहिर सिद्दीकी। दिल्ली सरकार ने अपनी बसों के बेड़े को इलेक्ट्रिक बसों में तब्दील करने की कवायद तेज कर दी है। डीटीसी की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे ने बताया कि अगले साल दिसम्बर तक 1500 नई इलेक्ट्रिक एसी बसें आ जाएंगी। टाटा मोटर्स कंपनी वातानुकूलित लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, परिचालन और रखरखाव का जिम्मा 12 साल तक संभालेगी। शिंदे ने बताया कि पहले की 300 इलेक्ट्रिक बसों में से बाकी की 50 ई-बसें इस महीने सड़कों पर आ जाएंगी। वहीं, कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) की एमडी और सीईओ महुआ आचार्य ने बताया कि दिल्ली सरकार के लिए हाल में 3980 और इलेक्ट्रिक एसी बसों के लिए टेंडर खोला गया है, जिसका मूल्यांकन चल रहा है। महुआ ने कहा कि इस खेप में से न्यूनतम 500 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली सरकार को अगले साल मिल जाएंगी।
इस तरह दिल्ली की सड़कों पर अगले साल दिसम्बर तक 2300 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। अभी दिल्ली में 250 ई-बसें चल रही हैं। डीटीसी की प्रबंध निदेशक ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल बसों को शामिल करने से वायु प्रदूषण में कमी के साथ लाखों नागरिकों को लाभ होगा। बता दें कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बोर्ड ने एफएएमई-2 (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल) श्रेणी के तहत कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीएसईएल) की ग्रैंड चैलेंज स्कीम के तहत 921 बसों और नॉन एफएएमई-2 श्रेणी के तहत शेष 579 बसों की खरीद के लिए मंजूरी दी थी। गैर-फेम श्रेणी के 579 बसों के लिए दिल्ली सरकार एफएएमई-2 सब्सिडी के समान स्तर पर 262.04 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी। दिल्ली सरकार इन बसों के संचालन, रखरखाव और बुनियादी ढांचे के विकास पर लगभग 7145 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसी के साथ सरकार डीटीसी और क्लस्टर बस डिपो में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग की सुविधा तेजी से विकसित कर रही है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हाल में इसे लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और चार्जिंग स्टेशन बनाने के काम को तेज करने के लिए कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की राजधानी बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम तेज करें।
---------
80 फीसदी इलेक्ट्रिक बसें होंगी
डीटीसी की प्रबंध निदेशक ने बताया कि 2025 तक 80 फीसद इलेक्ट्रिक बसों के साथ 10 हजार से ज्यादा बसें दिल्ली की सड़कों पर होंगी। राजधानी की सड़कों पर इस समय 4010 बसें डीटीसी की और 3310 बसें क्लस्टर की तथा 250 इलेक्टिक बसें दौड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि 1500 और लो फ्लोर जीरो एमिशन इलेक्ट्रिक बसों का ठेका दे दिया गया है और दिसम्बर 2023 तक ये बसें आ जाएंगी। ये बसें अप्रैल से आनी शुरू हो जाएंगी और जून तक करीब 800 बसें आ जाएंगी। वहीं, 2025 तक 6380 और इलेक्ट्रिक बसें सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में शामिल की जाएंगी। 2025 के अंत तक दिल्ली में कुल 10380 बसें हो जाएंगी, जिसमें 8180 इलेक्ट्रिक बसें होंगी। ऐसे में 2025 तक सार्वजनिक बस बेड़े में करीब 80 फीसद इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी।
Mango Weight Loss: ऐसे करें आम का सेवन, कभी नहीं बढ़ेगा वजन
नहीं रहे कन्नड़ के मशहूर एक्टर Nithin Gopi, दिल का दौड़ पड़ने की वजह...
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...
रेल मंत्री ने रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा- राहत एवं बचाव...