-टेंडर आवंटित नई दिल्ली/ ताहिर सिद्दीकी । बसों की कमी से जूझ रहे दिल्लीवालों को राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली में अगले साल जनवरी से 3,980 और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें आने लगेंगी। जिसमें 1900 बसें 12 मीटर वाली लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें होंगी, जबकि 2,080 बसें 9 मीटर वाली छोटी साइज की लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें होंगी। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने निजी कंपनी स्विच ग्रीनसेल-पीएमआई, इंटैक्ट-पीएमआई व जेबीएम को टेंडर आवंटित कर दिया है। जनवरी 2025 से 2 साल में इन बसों को लाने की योजना है। दिल्ली की सड़कों पर अभी 800 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 12 मीटर वाली 1900 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों को निजी कंपनी स्विच ग्रीनसेल-पीएमआई व जेबीएम चलाएगी। जबकि 9 मीटर वाली छोटी साइज की 2,080 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों को इंटैक्ट-पीएमआई व जेबीएम चलाएगी। दिल्ली सरकार 12 मीटर लम्बाई वाली बस को 62.7 रूपए प्रति किलोमीटर और 9 मीटर लम्बी बस को 56.87 रूपए प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करेगी। दिल्ली के सार्वजनिक बस परिवहन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने एक व्यापक योजना बनाई है। इसके तहत दिसम्बर 2025 तक 10480 बसें होंगी, जिसमें से 8280 बसें इलेक्ट्रिक होंगी। क्लस्टर स्कीम के तहत नई बसें लाने के साथ सरकार खुद भी परिवहन विभाग और डीटीसी के माध्यम से नई बसें ला रही है। डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों की संख्या को मिला लिया जाए, तो दिल्ली की सड़कों पर अभी कुल 7135 बसें चल रही हैं, जिसमें 6335 सीएनजी बसें हैं। इनमें से भी ज्यादातर बसें पुरानी हो चुकी हैं, जिन्हें बदलकर उनकी जगह नई इलेक्ट्रिक बसें लाई जा रही हैं। इन सभी बसों के लिए बड़े पैमाने पर पार्किंग और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जा रहा है। 3,980 और इलेक्ट्रिक बसों के लिए 27 बस डिपो में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा।
------
-300 लो फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बसें 2021 में आईं।
-500 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें आ गईं और बाकी 1000 इस साल दिसम्बर तक आ जाएंगी।
-3,980 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें जनवरी से 2 साल में आएंगी।
-2400 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर रद्द, फिर से टेंडर करने की तैयारी।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र